जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा
  • >X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    टांगीनाथ मंदिर रांची से 150 किलोमीटर की दूरी पर झारखंड के गुमला जिल में स्थित है, जिसे परशुराम जी की तपस्थली माना जाता है। इस पावन स्थल को टांगीनाथ और बाबा टांगीनाथ के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम ने यहां शिव की घोर उपासना की थी, और यहीं उन्होंने अपने परशु यानि फरसा जमीन में गाड़ दिया था। इस फरसे को देखने पता चलता है कि इसकी ऊपरी आकृति त्रिशूल से मिलती-जुलती है।
  • <>X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    मान्यता है महर्षि परशुराम ने जिस परशु यानि फरसे को यहां गाड़ दिया था, आज के समय में यहां के लोग इसे त्रिशूल के रूप में पूजते हैं।
  • <>X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    इस त्रिशूल की सबसे खास और हैरान कर देने वाली बात ये है कि आज तक इस पर आज तक जंग नहीं लगा और न ही धूप, छांव, बरसात का कोई असर नहीं पड़ता।
  • <>X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    कहा जाता है यहां ज्यादातर सावन और महाशिवरात्रि के दिन ही यहां शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां के साक्षात भगवान शिव निवास करते हैं।
  • <>X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    बाबा टांगीनाथ का ये मंदिर घने जंगल में स्थित है। इस परिसर में लगभग 200 निशानियां हैं जिसमें शिवलिंग और देवी-देवताओं की मूर्तियां, विशेषकर दुर्गा, महिषासुर मर्दिनी, भगवती लक्ष्मी, गणेश, अर्द्धनारीश्वर, विष्णु, सूर्य देव, हनुमान और नंदी आदि की मूर्तियां प्रमुख हैं।
  • <>X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    यहां की सबसे बड़ी विशेषता यहां स्थापित महाविशाल त्रिशूल है। बल्कि कहा जाता है पूरे देश में यहां से बड़ा त्रिशूल कहीं नहीं है। यहां छोटे और बड़े कई प्रकार के 60 शिवलिंग हैं।
  • <>X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    यहां की सबसे बड़ी विशेषता यहां स्थापित महाविशाल त्रिशूल है। बल्कि कहा जाता है पूरे देश में यहां से बड़ा त्रिशूल कहीं नहीं है। यहां छोटे और बड़े कई प्रकार के 60 शिवलिंग हैं।
  • <>X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    इस दौरान लक्ष्मण से उनकी लंबी बहस हुई और इसी बीच जब परशुराम को पता चला कि भगवान श्रीराम स्वयं नारायण ही हैं तो उन्हें बड़ी आत्मग्लानि हुई।इस मंदिर से जुड़ी एक और गाथा है जिस के अनुसार शिव ने शनिदेव के किसी अपराध के लिए उन पर अपना त्रिशूल फेंक कर वार किया तो वह इस पहाड़ी की चोटी पर आ धंसा।
  • <X

    जब महादेव ने त्रिशूल से शनिदेव पर वार किया तो वो यहां आकर गिरा

    इस मंदिर से जुड़ी एक और गाथा है जिस के अनुसार शिव ने शनिदेव के किसी अपराध के लिए उन पर अपना त्रिशूल फेंक कर वार किया तो वह इस पहाड़ी की चोटी पर आ धंसा। लेकिन उसका अग्र भाग जमीन के ऊपर रह गया। जबकि त्रिशूल जमीन के नीचे कितना गड़ा है, यह कोई नहीं जानता।