>
X
अजब-गजब: बैंकॉक के इस मंदिर में इंसान के साथ रहते हैं Tiger!
दरअसल एक अद्भुत मंदिर बैंकॉक के कंचनबरी में स्थित है। जिसकी सबसे खास और अनोखी बात यही है कि यहां बाघ और इंसान एक साथ रहते हैं।
<
>
X
अजब-गजब: बैंकॉक के इस मंदिर में इंसान के साथ रहते हैं Tiger!
सबसे अधिक आश्रर्य करने वाली बात ये है कि ये बाघ किसी को ज़रा सा भी नुकसान नहीं पहुंचाते। यही कारण है इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
<
>
X
अजब-गजब: बैंकॉक के इस मंदिर में इंसान के साथ रहते हैं Tiger!
यहां के लेक मत के अनुसार एक समय में थाइलैंड में जानवरों की तस्करी होने लगी थी। तब कंचनबरी स्थित एक बौद्ध मंदिर ने जीवों को संरक्षण देने के लिए मंदिर परिसर में ही वन्यजीवों को पालन-पोषण शुरू कर दिया।
<
>
X
अजब-गजब: बैंकॉक के इस मंदिर में इंसान के साथ रहते हैं Tiger!
बताया जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 1999 में एक ग्रामीण ने मंदर परिसर में बौद्ध भिक्षु को एक बाघ का छोटा बच्चा लाकर दिया।
<
>
X
अजब-गजब: बैंकॉक के इस मंदिर में इंसान के साथ रहते हैं Tiger!
जिसकी मां का कुछ व्यक्तियों ने मिलकर शिकार दिया था। कहा जाता है इस घटना के बाद ये सिलसिला शुरू हो गया। धीरे-धीरे गांव वाले बाघों के बच्चों को बचाकर यहां ले आते और बौद्ध भिक्षु उनका घर के बच्चों की तरह लालन-पालन करने लगे।
<
X
अजब-गजब: बैंकॉक के इस मंदिर में इंसान के साथ रहते हैं Tiger!
बता दें इस मंदिर में बाघों के साथ बौद्ध भिक्षु न केवल रहते हैं बल्कि उनके साथ खेलते भी हैं। उन्हें अपने पास बठाकर खिलाते-पिलाते हैं। बताया जाता है कि मंदिर में रखे गए बाघों और आने वाले बाघों को शांति से रहने का प्रशक्षिण भी दिया जाता है।