सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार
  • >X

    सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार

    अनलॉक 1.0 के साथ ही देशभर के कई धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। जिसके बाद लोगों में काफ़ी हद तक पॉजिटिविटी आई है। इसी के साथ लोगों ने मंदिर आदि में जाना शुरू भी कर दिया है।
  • <>X

    सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार

    हालांकि तमाम धार्मिक स्थलों में अब पहले जैसे हालात नहीं रहे। कोरोना के चलते प्रसाद, तिलक, घंटी बजाने जैसे कामों पर पांबदियां लगा दी गई हैं।
  • <>X

    सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार

    मगर वहीं अभी भी कुछ ऐसे प्राचीन मंदिर हैं जिन्हें भगवान के श्रद्धालुओं द्वारा नहीं खोला गया। जी हां, कोरोना के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में प्राचीन व महा प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर दर्शनों के लिए अभी भी भक्तों को कड़ी परीक्षा देनी होगी, क्योंकि स्थानीय लोगों के लिए भी अभी इस मंदिर के कपाट नहीं खोले गए।
  • <>X

    सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार

    बताया जा रहा है कि सदियों पुराने इस प्रसिद्ध मंदिर के प्रशासन ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफ़ा देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक जून से खुलने वाले कपाट 15 जून को खुलेंगे।
  • <>X

    सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार

    मगर अब जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मंदिर समिति के सचिव तारामोय मुखर्जी ने कहा कि हमने सोमवार से भी दरवाजे नहीं खोलने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हम कुछ और दिन मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।
  • <>X

    सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार

    आपकी जानकारी के लिए बता दें तारापीठ मंदिर बीरभूम जिले में एक शक्ति पीठ है। जहां देश के विभिन्न हिस्सों से रोज़ाना हजारों लोग आते हैं। कोरोना के चलते ये प्रसिद्ध मंदिर मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही बंद है।
  • <>X

    सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार

    बताया जा रहा मंदिर प्रशासन प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी की बैठक में होने वाले फैसले की राह देख रहा है। ऐसा कहा जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ 16 और 17 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे।
  • <X

    सामने आया प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर के कपाट न खुलने का फैसला, प्रशासन को Pm से बातचीत का इंतज़ार

    बता दें केंद्रीय मंत्रालय के बताए अनुसार सोमवार को भारत में लगातार तीसरे दिन एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ 11,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3.32 लाख के पार चली गई है। वहीं 325 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 9,520 हो गया।