एक बार फिर कोरोना संकट के बीच सुर्खियों में आया बद्रीनाथ धाम
  • >X

    एक बार फिर कोरोना संकट के बीच सुर्खियों में आया बद्रीनाथ धाम

    कोरोना संकट के बीच लगातार हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको हर तरह की धार्मिक अपडेट देने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले हम आपको बद्रीनाथ एवं अमरनाथ में हुए चमत्कार के बारे में बता चुके हैं।
  • <>X

    एक बार फिर कोरोना संकट के बीच सुर्खियों में आया बद्रीनाथ धाम

    इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए आज हम एक बार फिर बद्रीनाथ से जुड़ा एक अनोखा चमत्कार लाएं हैं। जी हां, बताया जा रहा बद्रीनाथ धाम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां मौज़ूद गर्म पानी का कुंड सूख गया है। बता दें इस कुंड को तप्तकुंड के नाम से भी जाना जाता है।
  • <>X

    एक बार फिर कोरोना संकट के बीच सुर्खियों में आया बद्रीनाथ धाम

    भगवान बद्रीनाथ के दर्शनों को आने वाले समस्त श्रद्धालु यहां मंदिर में पूजा करने से पहले इसी तप्तकुंड के गर्म पानी में स्नान करते हैं। बताया जाता है कुंड में प्राकृतिक रूप से हर समय गर्म पानी आता है।
  • <>X

    एक बार फिर कोरोना संकट के बीच सुर्खियों में आया बद्रीनाथ धाम

    मगर अब यहां कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पानी के मूल स्रोत को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से यह कुंड अब सूखा हुआ है।
  • <>X

    एक बार फिर कोरोना संकट के बीच सुर्खियों में आया बद्रीनाथ धाम

    कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए एहतियातन तप्तकुंड को खाली कर दिया गया है, अब पानी के मूल स्रोत को बंद कर पानी की निकासी कुंड के बाहर से सीधे अलकनंदा में कराई जा रही है।
  • <X

    एक बार फिर कोरोना संकट के बीच सुर्खियों में आया बद्रीनाथ धाम

    वैसे तो उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है जिस कारण पूरा उत्तराखंड रहस्य व रोमांच से भरा हुआ है मगर बद्रीनाथ स्थित इस तप्तकुंड की बात करें तो इसका रहस्य थोड़ा अलग है। गर्म पानी का यह कुंड मंदिर की कुछ सीढ़ियां उतरने के बाद नीचे की ओर बना हुआ है।