Trimbakeshwar temple: श्रद्धा के साथ-साथ उठाएं पर्यटन का आनंद
  • >X

    Trimbakeshwar temple: श्रद्धा के साथ-साथ उठाएं पर्यटन का आनंद

    त्र्यंबकेश्वर, हिंदूओं के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है। यह स्थान महाराष्ट्र में नासिक के निकट स्थित है। ऐसा माना जाता है कि अगर व्यक्ति त्र्यंबकेश्वर जाए तो उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।
  • <>X

    Trimbakeshwar temple: श्रद्धा के साथ-साथ उठाएं पर्यटन का आनंद

    यहां आने वालों के लिए रुकने की भी व्यवस्था है। यहां व्यक्ति को काफी सारे लॉज मिल जाएंगे। यहां कई अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ दूर-दूर तक फैले पर्वत तथा वन क्षेत्र भी  मौजूद हैं।
  • <>X

    Trimbakeshwar temple: श्रद्धा के साथ-साथ उठाएं पर्यटन का आनंद

    मॉनसून में तथा खासकर सावन में श्रद्धालु यहां स्थित दुग्धसागर झरने में श्रद्धा के साथ-साथ पर्यटन का आनंद उठा सकते हैं।
  • <>X

    Trimbakeshwar temple: श्रद्धा के साथ-साथ उठाएं पर्यटन का आनंद

    नासिक, महाराष्ट्र का एक प्रमुख जिला होने के कारण रेल व सड़क मार्ग से देश के सभी प्रमुख शहरों एवं रेल स्टेशनों से जुड़ा हुआ है।
  • <>X

    Trimbakeshwar temple: श्रद्धा के साथ-साथ उठाएं पर्यटन का आनंद

    नासिक होकर त्र्यंबकेश्वर व इसके आसपास स्थित अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों तक रेल व सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां ठहरने और खाने-पीने के लिए हर दर्जे के होटल और लाज उपलब्ध हैं।
  • <X

    Trimbakeshwar temple: श्रद्धा के साथ-साथ उठाएं पर्यटन का आनंद

    दूधसागर झरना, पांडवलेनी गुफाएं, मुक्तिधाम मंदिर, कालाराम मंदिर और रामकुंड में श्रद्धा के साथ-साथ उठाएं पर्यटन का आनंद