Tungnath Temple: पर्वतों पर बसा महादेव का घर, जानें क्यों है तुंगनाथ सबसे खास ?
  • >X

    Tungnath Temple: पर्वतों पर बसा महादेव का घर, जानें क्यों है तुंगनाथ सबसे खास ?

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले की गढ़वाल पहाड़ियों में बसा तुंगनाथ मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है। बर्फ से ढके पर्वतों के बीच स्थित यह मंदिर भगवान शिव के पंच केदारों में से एक है और अपने दिव्य वातावरण व आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है।
  • <>X

    Tungnath Temple: पर्वतों पर बसा महादेव का घर, जानें क्यों है तुंगनाथ सबसे खास ?

    पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाभारत युद्ध के बाद पांडव अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहते थे। भगवान शिव उनसे नाराज़ थे, इसलिए उन्होंने महादेव को प्रसन्न करने के लिए इस पवित्र स्थल पर मंदिर का निर्माण करवाया।
  • <>X

    Tungnath Temple: पर्वतों पर बसा महादेव का घर, जानें क्यों है तुंगनाथ सबसे खास ?

    ऐसा भी कहा जाता है कि इसी स्थान पर माता पार्वती ने शिव जी को पति रूप में पाने के लिए घोर तपस्या की थी।
  • <>X

    Tungnath Temple: पर्वतों पर बसा महादेव का घर, जानें क्यों है तुंगनाथ सबसे खास ?

    एक अन्य कथा के अनुसार, लंका नरेश रावण का वध करने के बाद भगवान श्रीराम ने ब्रह्महत्या के दोष से मुक्ति पाने के लिए यहीं तप किया था। यही कारण है कि पास की चोटी को चंद्रशिला कहा जाता है, जो इस पूरे क्षेत्र को और भी पवित्र बना देती है।
  • <X

    Tungnath Temple: पर्वतों पर बसा महादेव का घर, जानें क्यों है तुंगनाथ सबसे खास ?

    यहां तक पहुंचने के लिए यात्री पहले उखीमठ होते हुए मंदाकिनी घाटी की ओर जाते हैं। रास्ते में अगस्त्यमुनि नाम का एक छोटा सा कस्बा आता है, जहां से हिमालय की नंदा खाट चोटी के दर्शन होते हैं।