Vadnagar hatkeshwar temple: भगवान श्रीकृष्ण ने यहां की थी अनेकों शिवलिंगों की स्थापना
  • >X

    Vadnagar hatkeshwar temple: भगवान श्रीकृष्ण ने यहां की थी अनेकों शिवलिंगों की स्थापना

    गुजरात के वडनगर में स्थित हाटकेश्वर मंदिर एक अनूठा तीर्थ है। कहते है कि यहां मात्र 15 दिन भी कोई सच्चे मन से शिव जी की पूजा कर ले तो उसे परम गति प्राप्त होती है
  • <>X

    Vadnagar hatkeshwar temple: भगवान श्रीकृष्ण ने यहां की थी अनेकों शिवलिंगों की स्थापना

    यानी जीवन-मृत्यु के बंधन से वह जीव मुक्त होकर शिवलोक को प्राप्त करता है। स्कंद पुराण के अनुसार त्रिलोक नापते समय वामन महाराज ने यहीं पर अपना पहला चरण रखा था इसीलिए इसका नाम चमत्कारपुर पड़ा। अब यह वडनगर नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    Vadnagar hatkeshwar temple: भगवान श्रीकृष्ण ने यहां की थी अनेकों शिवलिंगों की स्थापना

    भगवान श्रीकृष्ण भी यहां आए थे और उन्होंने अनेक शिवलिंगों की स्थापना की। नरसी मेहता के पुत्र शामलदास का विवाह भी यहीं हुआ था।
  • <>X

    Vadnagar hatkeshwar temple: भगवान श्रीकृष्ण ने यहां की थी अनेकों शिवलिंगों की स्थापना

    भगवान शंकर के तीन लिंगों में से एक मुख्य लिंग हाटकेश्वर है।
  • <>X

    Vadnagar hatkeshwar temple: भगवान श्रीकृष्ण ने यहां की थी अनेकों शिवलिंगों की स्थापना

    नका मूल लिंग पाताल में है इसीलिए कहा गया है, पाताले हाटकेश्वरम।
  • <X

    Vadnagar hatkeshwar temple: भगवान श्रीकृष्ण ने यहां की थी अनेकों शिवलिंगों की स्थापना

    नागर ब्राह्मणों ने जहां भी अपनी बस्ती बसाई वहां-वहां उन्होंने हाटकेश्वर महादेव का मंदिर बनवाया है। सौराष्ट्र गुजरात में तो गांव-गांव में हाटकेश्वर के शिव मंदिर हैं।