Valley of Flowers: परियों के देश जितनी खूबसूरत है फूलों की घाटी, देवभूमि उत्तराखंड में देखें झलक
  • >X

    Valley of Flowers: परियों के देश जितनी खूबसूरत है फूलों की घाटी, देवभूमि उत्तराखंड में देखें झलक

    उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ यानी ‘फूलों की घाटी’ है, जहां तरह-तरह के फूल मन मोह लेते हैं।
  • <>X

    Valley of Flowers: परियों के देश जितनी खूबसूरत है फूलों की घाटी, देवभूमि उत्तराखंड में देखें झलक

    यहां तरह-तरह के फूल इतने खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं कि आप इस फूलों वाली घाटी के मुरीद हो जाएंगे। यहां आपको 500 से ज्यादा तरह के फूल देखने को मिलेंगे।
  • <>X

    Valley of Flowers: परियों के देश जितनी खूबसूरत है फूलों की घाटी, देवभूमि उत्तराखंड में देखें झलक

    अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो अभी से इसकी तैयारी कर सकते हैं। परियों का देश कितना सुंदर होता होगा इसकी झलक आप देवभूमि उत्तराखंड में देख सकते हैं।
  • <>X

    Valley of Flowers: परियों के देश जितनी खूबसूरत है फूलों की घाटी, देवभूमि उत्तराखंड में देखें झलक

    फूलों की घाटी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की लिस्ट में शामिल है, जो नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व का हिस्सा है।
  • <>X

    Valley of Flowers: परियों के देश जितनी खूबसूरत है फूलों की घाटी, देवभूमि उत्तराखंड में देखें झलक

    फूलों की घाटी पश्चिमी हिमालय में स्थित है। पर्यटकों के बीच यह अपनी असाधारण जैव विविधता और विविध तरह के फूलों के लिए प्रसिद्ध है। इस घाटी में जाने पर आपको 600 से अधिक प्रजातियों के फूल देखने को मिलते हैं।
  • <>X

    Valley of Flowers: परियों के देश जितनी खूबसूरत है फूलों की घाटी, देवभूमि उत्तराखंड में देखें झलक

    इनमें हिमालयन ऑर्किड, ब्रह्म कमल, ब्ल्यू पॉपी, कोबरा लिली आदि खास हैं। यहां फूलों की कुछ ऐसी प्रजातियां भी हैं, जो केवल इसी घाटी में देखने को मिलेंगी।
  • <X

    Valley of Flowers: परियों के देश जितनी खूबसूरत है फूलों की घाटी, देवभूमि उत्तराखंड में देखें झलक

    जैसे ब्रह्म कमल, जो उत्तराखंड का राज्य फूल है। यहां आप कुछ दुर्लभ वन्य जीवों को भी स्पॉट कर सकते हैं, जिनमें स्नो लैपर्ड, कस्तूरी मृग, काला भालू, लाल लोमड़ी आदि शामिल हैं।