Varanasi Masan Holi: काशी की विश्व विख्यात चिता भस्म की होली, जहां गुलाल की तरह उड़ती है चिताओं की राख
  • >X

    Varanasi Masan Holi: काशी की विश्व विख्यात चिता भस्म की होली, जहां गुलाल की तरह उड़ती है चिताओं की राख

    बाबा महाश्मशान नाथ मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने इस प्राचीन परम्परा को पुनर्जीवित किया, जो पिछले 23 वर्षों से इसे भव्य रूप देकर दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं।
  • <>X

    Varanasi Masan Holi: काशी की विश्व विख्यात चिता भस्म की होली, जहां गुलाल की तरह उड़ती है चिताओं की राख

    उन्होंने बताया कि काशी में मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना (विदाई) करा कर अपने धाम काशी लाते हैं।
  • <>X

    Varanasi Masan Holi: काशी की विश्व विख्यात चिता भस्म की होली, जहां गुलाल की तरह उड़ती है चिताओं की राख

    इस दिन को काशीवासी उत्सव के रूप में मनाते हैं और रंगों का त्यौहार होली शुरू हो जाता है।
  • <>X

    Varanasi Masan Holi: काशी की विश्व विख्यात चिता भस्म की होली, जहां गुलाल की तरह उड़ती है चिताओं की राख

    बाबा भोलेनाथ की नगरी में सब कुछ अलौकिक, अद्भुत और दुर्लभ ही होता है। रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म होली का पारम्परिक पर्व हजारों आस्थावानों के साथ मनाया गया।
  • <>X

    Varanasi Masan Holi: काशी की विश्व विख्यात चिता भस्म की होली, जहां गुलाल की तरह उड़ती है चिताओं की राख

    हर तरफ चिताओं की राख को अबीर-गुलाल की तरह उड़ाकर भक्तों ने होली खेली। सुबह से ही भक्तजन तैयारी में लग गए थे।
  • <X

    Varanasi Masan Holi: काशी की विश्व विख्यात चिता भस्म की होली, जहां गुलाल की तरह उड़ती है चिताओं की राख

    जहां एक तरफ चिताएं जल रही थीं और जीवन के अंतिम सत्य के दर्शन हो रहे थे, वहीं दूसरी तरफ चिता भस्म होली के लिए शहनाई की मंगल ध्वनि बजाई जा रही थी।