घर के आंगन में नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें वरना...
  • >X

    घर के आंगन में नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें वरना...

    घर के आंगन में कोई भी गड्ढा या कीचड़ नहीं होना चाहिए। घर के आंगन में गड्ढा होना बेहद ही अशुभ माना गया है। इससे घर में वास्तुदोष पैदा होता है। इतना ही नहीं घर के सामने भी कोई गड्ढा या कीचड़ नहीं होना चाहिए।
  • <>X

    घर के आंगन में नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें वरना...

    घर के आंगन में या घर के सामने कोई भी बड़ा खम्बा या बड़ा पेड़ नहीं लगा होना चाहिए। बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार ये घर के धन के मार्ग में बाधा उत्पन्न करता है। और घर में खुशियों का वास नहीं होता।
  • <>X

    घर के आंगन में नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें वरना...

    शास्त्रों के अनुसार, घर के आंगन में या मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां नहीं बनवानी चाहिए। ये घर में कई प्रकार की आर्थिक समस्याएं उत्पन्न करता है। साथ ही साथ घर के आंगन में सीढ़ियां बनवाने से पारिवारिक मतभेद बढ़ते हैं।
  • <>X

    घर के आंगन में नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें वरना...

    घर के आंगन यानि कि घर के मध्य स्थान में कभी भी सूखे या कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए। ये पौधे पतन का कारक माने गए हैं। घर के आंगन में इन पौधों का होना जीवन को कष्टों से भर देता है।
  • <>X

    घर के आंगन में नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें वरना...

    बता दें कि घर के आंगन में कूड़ा कर्कट नहीं होना चाहिए। आंगन में कूड़ा कर्कट होना शुभ नहीं होता है। और घर में कई वास्तुदोष पैदा होते हैं।
  • <X

    घर के आंगन में नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें वरना...

    बता दें कि जब भी सुबह उठे तो सबसे पहले घर के आंगन को साफ करें और प्रतिदिन घर के आंगन में जल का छिड़काव करें। इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है। इसके बाद आंगन में छोटी सी रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत करें।