Business में लगातार घाटे से हो रहे हैं बर्बाद, ऐसे रोकें अपनी बर्बादी
  • >X

    Business में लगातार घाटे से हो रहे हैं बर्बाद, ऐसे रोकें अपनी बर्बादी

    पिरामिड उत्‍तर दिशा में क्रिस्‍टल पिरामिड भी रखा जा सकता है इससे दिमाग में बिज़ेनस को लेकर नए आइडियाज आते हैं।
  • <>X

    Business में लगातार घाटे से हो रहे हैं बर्बाद, ऐसे रोकें अपनी बर्बादी

    कुबेर देव की मूर्ति वास्तु शास्त्र में उत्‍तर दिशा को धन के आगमन का स्‍थान माना जाता है। अगर इस दिशा में कुबेर देवता को स्‍थापित किया जाता है तो आपको धन लाभ हो सकता है।
  • <>X

    Business में लगातार घाटे से हो रहे हैं बर्बाद, ऐसे रोकें अपनी बर्बादी

    पीतल का शेर वास्तु के अनुसार अगर घर की उत्‍तरी या उत्‍तर-पूर्वी दिशा एवं कोने में पीतल का शेर रखा जाए तो इससे व्‍यापार में मंदी ठम जाती है और तरक्‍की होने लगती है।
  • <>X

    Business में लगातार घाटे से हो रहे हैं बर्बाद, ऐसे रोकें अपनी बर्बादी

    खरगोश का जोड़ा घर में शोपीस के तौर पर खरगोश का एक जोड़ा भी रखना वास्तु विशेषज्ञों की दृष्टि से लाभकारी माना जाती है। ऐसा कहा जाता है इससे व्‍यापार में सही समय पर सही फैसले लेने में मदद मिलती है।
  • <>X

    Business में लगातार घाटे से हो रहे हैं बर्बाद, ऐसे रोकें अपनी बर्बादी

    शतरंज शतरंज का खेल दिमागी खेल होता है। जो हमारे दिमाग को तेज करने में मदद करता है। यानि इसे तेज दिमाग का प्रतीक माना जाता है। वास्तु के अनुसार इसे घर की पश्चिम दिशा में सजाकर रखा जा सकता है क्योंकि इस दिशा को तरक्‍की और लाभ का स्‍थान माना जाता है।
  • <>X

    Business में लगातार घाटे से हो रहे हैं बर्बाद, ऐसे रोकें अपनी बर्बादी

    सरकारी कामों में मिलता है लाभ घर के उत्‍तर-पश्चिम भाग में अशोक की लाट लगाने से आपको सरकारी महकमे में अपना काम निकलवाने में लाभ मिल सकता है। जिससे आपके बिज़नेस को एक नई पहचान भी मिल सकती है।
  • <X

    Business में लगातार घाटे से हो रहे हैं बर्बाद, ऐसे रोकें अपनी बर्बादी

    ज़रूरी कागज़ात ध्यान रहे अपने कारोबार से जुड़ी किसी भी तरह के ज़रूरी कागज़ात व अन्य किसी भी तरह का ज़रूरी सामान दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम कोने में न रखें। अन्यथा आपको बिज़नेस में नुकसान भुगतना पड़ सकता है।