Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे
  • >X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    वास्तु के अनुसार हर व्यक्ति को अच्छी और बुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु के नियमों का पालन करने से सकारात्मकता बनी रहती है।
  • <>X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    जिस भी स्थान या वस्तु में वास्तुदोष हो वहां कभी भी शुभता को प्राप्त नहीं किया जा सकता। वास्तु के अनुसार घर, दुकान अथवा आॉफिस बनवाना बेहद जरुरी है।
  • <>X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    कहा जाता है की सीढ़ियों की संख्या हमेशा विषम ही होनी चाहिए जैसे 3, 5, 9, 11, 13, 15, 19 ।
  • <>X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    अगर सीढ़ियों की संख्या इस तरह की होगी तो घर में कभी भी नकारात्मकता प्रवेश नहीं करेगी।
  • <>X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    व्यक्ति सीढ़ियां चढ़ते समय सबसे पहले दाहिना पैर आगे रखता है। सीढ़ियां खत्म होने पर भी दाहिना पैर आगे होना चाहिए। ऐसा तभी हो सकता है, जब सीढ़ियां विषम संख्या में हैं।
  • <>X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    हर चीज की एक दिशा होती है। कोई भी वस्तु अगर सही दिशा में हो तो इसका घर के ऊपर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है।
  • <>X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    घर में सीढ़ियों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा सबसे शुभ मानी जाती है।
  • <>X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    अगर ये उत्तर से शुरू होते हुए दक्षिण की तरफ खत्म हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा। सीढ़िया कभी भी घर के बीच में नहीं होनी चाहिए।
  • <>X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    सीढ़ियों के दोनों साइड रेलिंग लगावना एक तो सीढ़ियों की सुंदरता को बढ़ाता है, इसके साथ जीवन में चल रहे दोषों को भी दूर करने में मदद करता है।
  • <X

    Vastu for Stairs: ऐसी होंगी घर की सीढ़ियां तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे

    सीढ़ियों का बैलेंस होने से वास्तु में भी बैलेंस बना रहता है।