Vastu Tips For Furniture: घर में खुशियों का Welcome करने के लिए इस तरह करें फर्नीचर के रंगों का चुनाव
  • >X

    Vastu Tips For Furniture: घर में खुशियों का Welcome करने के लिए इस तरह करें फर्नीचर के रंगों का चुनाव

    आजकल फर्नीचर हर घर की जरुरत बन गई है। अपने घर की बनावट को नजर में रखते हुए हम फर्नीचर का चुनाव करते हैं।
  • <>X

    Vastu Tips For Furniture: घर में खुशियों का Welcome करने के लिए इस तरह करें फर्नीचर के रंगों का चुनाव

    इसी के साथ जब भी हम कोई नया फर्नीचर खरीदते हैं तो डिज़ाइन के साथ-साथ सबसे पहले हम इंटीरियर के अनुसार रंगों का चुनाव करते हैं।
  • <>X

    Vastu Tips For Furniture: घर में खुशियों का Welcome करने के लिए इस तरह करें फर्नीचर के रंगों का चुनाव

    अब ये हो तो हो गई सजावट की बात, वास्तु के अनुसार बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर खुशियों को न्योता देना चाहते हैं तो इनके रंगों का चयन बहुत ही ध्यान से करना चाहिए।
  • <>X

    Vastu Tips For Furniture: घर में खुशियों का Welcome करने के लिए इस तरह करें फर्नीचर के रंगों का चुनाव

    कुछ लोग गहरे रंग को पहली तर्जी देते हैं और कुछ लोगों को हलके रंग पसंद होते हैं। तो चलिए आज जानते हैं घर में सकारात्मकता को बरकरार रखने के लिए वास्तु शास्त्रों के अनुसार इन्हें खरीदते समय कौन से रंगों का चुनाव करना चाहिए।
  • <>X

    Vastu Tips For Furniture: घर में खुशियों का Welcome करने के लिए इस तरह करें फर्नीचर के रंगों का चुनाव

    वास्तु के अनुसार फर्नीचर का चुनाव करते समय टीक कलर को सबसे पहले नंबर पर रखना चाहिए। यह एक यूनिवर्सल कलर होता है।
  • <>X

    Vastu Tips For Furniture: घर में खुशियों का Welcome करने के लिए इस तरह करें फर्नीचर के रंगों का चुनाव

    लकड़ी का अपना ऑरिजिनल कलर होता है उसे टीक कलर कहते हैं। जब आप इस रंग को ख़रीदे तो इस बात का बेहद ध्यान रखें कि इसे बहुत अधिक ब्लैक शेड्स में यूज न करें।
  • <X

    Vastu Tips For Furniture: घर में खुशियों का Welcome करने के लिए इस तरह करें फर्नीचर के रंगों का चुनाव

    वाइट रंग का फर्नीचर घर में सुख-शांति को खुशियों को बरकरार रखते है और आपके घर को रिलैक्सिंग लुक देता है। वास्तु के साथ-साथ ये आपके घर की सुंदरता को बढ़ाने का भी काम करता है।