Vastu Tips for Money: घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन खिंचा चला आएगा आपके पास
  • >X

    Vastu Tips for Money: घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन खिंचा चला आएगा आपके पास

    न चाहते हुए भी कभी न कभी जिंदगी में व्यक्ति को धन की कमी का सामना करना पड़ता है। वहीं कभी ऐसा होता है कि पैसा तो कमाते हैं लेकिन बचा नहीं पाते।
  • <>X

    Vastu Tips for Money: घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन खिंचा चला आएगा आपके पास

    हर व्यक्ति इस कमी को दूर करने के लिए बहुत से प्रयत्न करता है। अगर आप भी इसी चिंता से घिरे हुए हैं तो परेशानी की कोई बात नहीं है।
  • <>X

    Vastu Tips for Money: घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन खिंचा चला आएगा आपके पास

    हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से लेकर आए हैं वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अपनाने से घर में कभी भी धन से जुड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता
  • <>X

    Vastu Tips for Money: घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन खिंचा चला आएगा आपके पास

    वास्तु शास्त्र के अनुसार मन को शांत रखने के लिए कमरों का चुनाव बेहद ही ध्यान से करना चाहिए। रूम के पूर्व दिशा में हल्के नीले रंग का चुनाव करें। ऐसा करने से मन में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है।
  • <>X

    Vastu Tips for Money: घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन खिंचा चला आएगा आपके पास

    वास्तु एक्सपर्ट्स के मुताबिक जल के निकास को उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें। अगर घर में फाउंटेन लगवाने का प्लान बना रहे हैं तो पानी की धारा उत्तर से पूर्व की तरफ हो।
  • <>X

    Vastu Tips for Money: घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन खिंचा चला आएगा आपके पास

    घर में तिजोरी के लिए दक्षिण दिशा बेस्ट मानी जाती है। जिस घर में तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुलता है, वहां पर कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं देखनी पड़ती।
  • <X

    Vastu Tips for Money: घर में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, धन खिंचा चला आएगा आपके पास

    जो घर हमेशा साफ रहता है, वहां से मां लक्ष्मी कभी नहीं जाती। अगर आप भी धन की देवी को अपने निवास स्थान में विराजमान रखना चाहते हैं ।