Janmashtami : घर में सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण देती है श्री कृष्ण की प्राण प्रिया
  • >X

    Janmashtami : घर में सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण देती है श्री कृष्ण की प्राण प्रिया

    श्री कृष्ण जन्माष्टमी आने को कुछ समय ही शेष बचा है। ऐसे में नंद लाला की प्रिय वस्तु यानी बांसुरी को घर में रखने से सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण दिया जा सकता है और परिवार से रुठी खुशहाली को पुन: प्राप्त करने का सुनहरी मौका है।
  • <>X

    Janmashtami : घर में सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण देती है श्री कृष्ण की प्राण प्रिया

    वास्तु शास्त्र के अनुसार बासुंरी को घर में रखने से न केवल शुभता और शांति आती है बल्कि वास्तु दोष भी समाप्त होते हैं।
  • <>X

    Janmashtami : घर में सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण देती है श्री कृष्ण की प्राण प्रिया

    मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर के पास बांसुरी रखने से सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। वास्तु शास्त्र में भी बांसुरी का अधिक महत्व है। इसके अनुसार घर में बांसुरी रखने से केवल शुभता या शांति ही नहीं आती, बल्कि घर में मौजूद वास्तु दोष भी समाप्त हो जाता है।
  • <>X

    Janmashtami : घर में सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण देती है श्री कृष्ण की प्राण प्रिया

    व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है या फिर अन्य किसी तरह की दिक्कत बनी ही रहती है, तो बांस से बनी बांसुरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने के बाद अपनी दुकान या ऑफिस की छत पर बांसुरी लटका दें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
  • <>X

    Janmashtami : घर में सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण देती है श्री कृष्ण की प्राण प्रिया

    वैवाहिक जीवन में हमेशा कलह बनी रहती है या पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन होती रहती है, तो बांसुरी का इस्तेमाल करके दांपत्य जीवन में मिठास ला सकते हैं। इसके लिए दो बांसुरिया लेकर बैड की बीम में लाल धागे या फिर रिबन से बांध दें। ऐसा करने से आपका रिश्ता और मजबूत हो जाएगा।
  • <X

    Janmashtami : घर में सुख-समृद्धि को खुला निमंत्रण देती है श्री कृष्ण की प्राण प्रिया

    पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं या लगातार कर्ज में डूबे चले जा रहे हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी की बांसुरी घर में रखें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा होगी।