Vastu Tips: घर को झूमर से सजाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सुंदरता के साथ खुशियों में होगा इजाफा
  • >X

    Vastu Tips: घर को झूमर से सजाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सुंदरता के साथ खुशियों में होगा इजाफा

    अपने घर को सुंदर बनाने के लिए हर व्यक्ति अपने घर में नए-नए आइटम्स लेकर आता है। इससे न सिर्फ घर की खूबसूरती में इजाफा होता है बल्कि मन को बहुत संतुष्टि मिलती है।
  • <>X

    Vastu Tips: घर को झूमर से सजाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सुंदरता के साथ खुशियों में होगा इजाफा

    बाजार में आज-कल घर को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सी चीजें मिलती हैं। ऐसी ही एक चीज है झूमर। लिविंग एरिया जैसी जगह को सुन्दर बनाने के लिए अधिकतर लोग झूमर का इस्तेमाल करते हैं।
  • <>X

    Vastu Tips: घर को झूमर से सजाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सुंदरता के साथ खुशियों में होगा इजाफा

    इन स्टाइलिश झूमर की वजह से घर का पूरा लुक चेंज हो जाता है। लेकिन इसी के साथ आपको बता दें कि डिज़ाइन के साथ-साथ इससे जुड़े वास्तु नियमों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
  • <>X

    Vastu Tips: घर को झूमर से सजाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सुंदरता के साथ खुशियों में होगा इजाफा

    अमूमन लोग इसे लगा तो लेते हैं लेकिन इसे जुड़े टिप्स को भूल जाते हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि झूमर लगाते समय किस बात को ध्यान में रखना चाहिए
  • <>X

    Vastu Tips: घर को झूमर से सजाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सुंदरता के साथ खुशियों में होगा इजाफा

    घर के लिए झूमर सेलेक्ट करते समय इस बात का बेहद ध्यान रखें कि उसमें शीशे या क्रिस्टल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया गया हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस तरह के झूमर से घर में खुशहाली और पॉजिटिविटी का माहौल बना रहता है।
  • <>X

    Vastu Tips: घर को झूमर से सजाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सुंदरता के साथ खुशियों में होगा इजाफा

    अगर आप घर में झूमर लगा रहे हैं तो उसी तरह के या फिर उससे मिलते-जुलते जुलते शीशे या ग्लॉस के शोपीस कमरे के कोने में रख दें। कहते हैं ऐसे शोपीस पॉजिटिव एनर्जी को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।
  • <X

    Vastu Tips: घर को झूमर से सजाते हुए रखें इन बातों का ध्यान, सुंदरता के साथ खुशियों में होगा इजाफा

    घर में इन्हें लगाते समय इस बात को ध्यान में रखें कि इनमे किसी न किसी तरह के रंग अवश्य शामिल हो। जैसे कि हरा रंग गुड वाइब्स में इजाफा करता है और घर का माहौल भी काफी शांत और खुशनुमा बना रहता है।