Vastu Tips: घर में ही बना रखी है दुकान तो इन वास्तु नियमों को न करें नजरअंदाज
  • >X

    Vastu Tips: घर में ही बना रखी है दुकान तो इन वास्तु नियमों को न करें नजरअंदाज

    हर व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए बहुत मशक्कत करता है। कुछ लोग अपने व्यापार को एक कमरे से सीधा शोरूम बना देते हैं।
  • <>X

    Vastu Tips: घर में ही बना रखी है दुकान तो इन वास्तु नियमों को न करें नजरअंदाज

    वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अपने घर में ही दुकान खोल लेते हैं जो देखने में तो काफी छोटी लगती है लेकिन उनका मुनाफा बहुत होता है। घर में दुकान खोलने के एक फायदा होता है एक तो किराया नहीं देना पड़ता दूसरा घर का साथ बना रहता है।
  • <>X

    Vastu Tips: घर में ही बना रखी है दुकान तो इन वास्तु नियमों को न करें नजरअंदाज

    कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी हम घर में बनी दुकानों को चलाने में असफल हो जाते हैं। इसकी वजह कई बार वास्तु दोष भी हो सकती है।
  • <>X

    Vastu Tips: घर में ही बना रखी है दुकान तो इन वास्तु नियमों को न करें नजरअंदाज

    ऐसे में कुछ लोग घर को तो वास्तु के अनुसार सजा देते हैं लेकिन घर में बनी दुकान को वास्तु के अनुसार सजाना भूल जाते हैं। जिस वजह से न चाहते हुए भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
  • <>X

    Vastu Tips: घर में ही बना रखी है दुकान तो इन वास्तु नियमों को न करें नजरअंदाज

    घर में दुकान बनवाते समय इस बात का बेहद ध्यान रखें कि दुकान का दरवाजा घर के अंदर की तरफ जरूर हो। अगर ऐसा नहीं है तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है
  • <X

    Vastu Tips: घर में ही बना रखी है दुकान तो इन वास्तु नियमों को न करें नजरअंदाज

    ऐसा इस वजह से अगर आपका वो हिस्सा घर के साथ अटैच नहीं होगा तो आपके घर का वह कोना कट जाएगा। ऐसा करना शुभ नहीं होता है।