आइए करें वृंदावन के ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन, जहां श्री राम बन गए थे श्री कृष्ण
  • >X

    आइए करें वृंदावन के ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन, जहां श्री राम बन गए थे श्री कृष्ण

    श्री कृष्ण नगरी वृंदावन की अनेकानेक पौराणिक कथाएं आपने पढ़ी- सुनी होंगी, लेकिन इससे जुड़ी एक कथा ऐसी भी प्रचलित है जो अद्भुत मानी जाती है।
  • <>X

    आइए करें वृंदावन के ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन, जहां श्री राम बन गए थे श्री कृष्ण

    बताया जात है इस कथा के अनुसार महाकवि गोस्वामी तुलसीदास ने भगवान श्री कृष्ण को अपनी भक्ति भाव से भगवान राम के रूप में दर्शन देने को बाध्य किया था।
  • <>X

    आइए करें वृंदावन के ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन, जहां श्री राम बन गए थे श्री कृष्ण

    वृंदावन का करीब 450 साल पुराना मंदिर श्रद्धालुओं में कौतूहल भरी भक्ति भरने वाला है, जहां तुलसीदास के लिए श्री राम बने गये थे श्री कृष्ण।
  • <>X

    आइए करें वृंदावन के ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन, जहां श्री राम बन गए थे श्री कृष्ण

    मंदिर के मुख्य पुजारी गौर गोपाल मिश्र ने ‘यूनीवार्ता' के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि चारों तरफ राधे-राधे की ध्वनि से गुंजायमान वृदांवन में हर रोज हजारों तीर्थयात्री बांके बिहारी और अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण तथा अन्य देवताओं के दर्शन के लिए आते हैं।
  • <>X

    आइए करें वृंदावन के ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन, जहां श्री राम बन गए थे श्री कृष्ण

    मगर जानकारी नहीं होने के कारण वे एक अति प्राचीन मंदिर के दर्शन से वंचित रह जाते हैं, जहां श्री कृष्ण ने तुलसीदास के लिए मुरली मुकुट छोड़कर धारण कर लिया था धनुष बाण और बन गए थे श्री राम।
  • <>X

    आइए करें वृंदावन के ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन, जहां श्री राम बन गए थे श्री कृष्ण

    पुरानी शिल्पकला और अलौकिक वातावरण से ओत-प्रोत यह मंदिर ज्ञान गुदड़ी क्षेत्र में स्थित है।
  • <X

    आइए करें वृंदावन के ऐसे अद्भुत मंदिर के दर्शन, जहां श्री राम बन गए थे श्री कृष्ण

    श्री मिश्र ने कहा, "यह मंदिर वास्तव में चमत्कारी है, जहां महाकवि गोस्वामी तुलसीदास के प्रेमपाश ने भगवान श्री कृष्ण को उनके इष्ट धनुर्धर श्री राम के रूप में दर्शन देने के लिए बाध्य कर दिया था।