कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?
  • >X

    कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?

    कुंभ के बारे में तो सब जानते हैं, ये हर तीन साल में एक बार आता है। कहा जाता है ये हिंदू धर्म का इकलौता ऐसा त्यौहार है जिसमें सबसे ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं।
  • <>X

    कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?

    हिंदू धर्म का ये त्यौहार 12 वर्ष के अंतराल के बाद चार तीर्थ में से एक में मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं भारत का सबसे बड़ा आयोजन कुंभ कहां-कहां मनाया जाता है।
  • <>X

    कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?

    इलाहाबाद( प्रयागराज) का कुंभ कुछ ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक जब बृहस्पति कुंभ राशि में और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है, तब कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। बता दें कि प्रयाग का कुंभ मेला सभी मेलों में सर्वाधिक महत्व रखता है।
  • <>X

    कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?

    हरिद्वार का कुंभ प्राचीन ग्रंथों में हरिद्वार को तपोवन,मायापुरी, गंगाद्वार और मोक्षद्वार आदि नामों से भी जाना जाता है।
  • <>X

    कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?

    हरिद्वार हिन्दुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थस्थान है। मेले की तिथि की गणना करने के लिए सूर्य, चंद्र और बृहस्पति की स्थिति की आवश्यकता होती है। बता दें कि हरिद्वार का संबंध मेष राशि से होता है।
  • <>X

    कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?

    नासिक का कुंभ भारत में 12 में से एक जोतिर्लिंग त्र्यम्बकेश्वर नामक पवित्र शहर में स्थित है। यह स्थान नासिक से 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और कहा जाता है कि गोदावरी नदी का उद्गम भी यहीं से हुआ।
  • <>X

    कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?

    12 वर्षों में एक बार सिंहस्थ कुंभ मेला नासिक या त्रयम्बकेश्वर में आयोजित होता है। कहा जाता है कि नासिक उन चार स्थानों में से एक है, जहां अमृत कलश से अमृत की कुछ बूंदें गिरी थीं।
  • <X

    कहां-कहां मनाया जाता है कुंभ ?

    उज्जैन का कुंभ हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उज्जैन का अर्थ है विजय की नगरी और ये मध्य प्रदेश की पश्चिमी सीमा पर स्थित है। उज्जैन भारत के पवित्र और धार्मिक स्थलों में से एक है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शून्य अंश (डिग्री) उज्जैन से शुरू होता है।