Wind chimes: विंड चाइम से लाएं दुकान-ऑफिस और घर में Good luck
  • >X

    Wind chimes: विंड चाइम से लाएं दुकान-ऑफिस और घर में Good luck

    फेंगशुई और वास्तु में विंड चाइम को खुशहाली लाने वाली ध्वनि तरंगों का साधन माना गया है। यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला खूबसूरत शो पीस है। इसकी ध्वनि से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
  • <>X

    Wind chimes: विंड चाइम से लाएं दुकान-ऑफिस और घर में Good luck

    गार्डन में पेड़-पौधों के बीच विंड चाइम की मधुर आवाज कानों को सुकून देती है। आप चाहें तो गार्डन एंट्रेंस पर भी विंड चाइम लगा सकती हैं।
  • <>X

    Wind chimes: विंड चाइम से लाएं दुकान-ऑफिस और घर में Good luck

    अगर पीतल या स्टील की बनी विंड चाइम खरीद रही हैं, तो इसमें रॉड की संख्या 6 या 7 होनी चाहिए, यह घर में संपन्नता लाती है ।
  • <>X

    Wind chimes: विंड चाइम से लाएं दुकान-ऑफिस और घर में Good luck

    अगर अपने दोस्तों में शहर या पड़ोस के प्रतिष्ठित लोगों को शामिल करना चाहती हैं तो लिविंग रूम के उत्तर-पश्चिम दिशा में 6 या 8 रॉड वाली विंड चाइम को लटकाए ।
  • <>X

    Wind chimes: विंड चाइम से लाएं दुकान-ऑफिस और घर में Good luck

    गार्डन के एंट्रेंस पर विंड चाइम लगवा सकते हैं या विंड चाइम की मधुर आवाज मन को खुशी प्रदान करने में मदद करती हैं ।
  • <X

    Wind chimes: विंड चाइम से लाएं दुकान-ऑफिस और घर में Good luck

    लकड़ी और बांस की विंड चाइम घर को सौम्य लुक देती हैं। इन्हें पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व दिशा में लटकाना चाहिए। ये घर-गृहस्थी के लिए अच्छी मानी जाती हैं।