World Heritage में शामिल हुआ तेलंगाना का 800 साल पुराना ये मंदिर
  • >X

    World Heritage में शामिल हुआ तेलंगाना का 800 साल पुराना ये मंदिर

    तेलंगाना का रामप्पा मंदिर, पूरी दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जिसका नाम किसी देवी या देवता पर नहीं बल्कि शिल्पकार के नाम पर रखा गया है। आपको बता दें कि ये ऐतिहासिक मंदिर लोगों की चर्चा में बना हुआ है।
  • <>X

    World Heritage में शामिल हुआ तेलंगाना का 800 साल पुराना ये मंदिर

    क्योंकि इस मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल कर लिया गया है। काकतीय रुद्रेश्व र मंदिर को यूनेस्कोद की वर्ल्डश हेरिटेज साइट में जगह मिली है। UNESCO ने इसकी जानकारी ट्वीट के ज़रिए दी।
  • <>X

    World Heritage में शामिल हुआ तेलंगाना का 800 साल पुराना ये मंदिर

    UNESCO ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- 'यूनेस्कोा वर्ल्डए हेरिटेज साइट में काकतीय रुद्रेश्‍वर (रामप्पाक) मंदिर को शामिल किया गया है। बेहतरीन इंडिया।।'
  • <>X

    World Heritage में शामिल हुआ तेलंगाना का 800 साल पुराना ये मंदिर

    यही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा 'शानदार! सभी देसवासियों खासकर तेलंगाना की जनता को बधाई।
  • <>X

    World Heritage में शामिल हुआ तेलंगाना का 800 साल पुराना ये मंदिर

    प्रतिष्ठित रामप्पा मंदिर महान काकतीय वंश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल को प्रदर्शित करता है। मैं आप सभी से इस राजसी मंदिर परिसर की यात्रा और इसकी भव्यता का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का आग्रह करता हूं।
  • <>X

    World Heritage में शामिल हुआ तेलंगाना का 800 साल पुराना ये मंदिर

    तेलंगाना के काकतिया वंश के महाराजा गणपति देव ने सन 1213 में इन मंदिर का निर्माण शुरू करवाया था।
  • <X

    World Heritage में शामिल हुआ तेलंगाना का 800 साल पुराना ये मंदिर

    मंदिर के शिल्पकार रामप्पा के काम को देखकर महाराजा गणपति देव काफी प्रसन्न हुए थे और इसका नाम रामप्पा के नाम पर रख दिया था।