World Saree Day: 2023 में इन साड़ियों का रहा ट्रेंड, जरूर करें अपने वार्डरोब में शामिल
  • >X

    World Saree Day: 2023 में इन साड़ियों का रहा ट्रेंड, जरूर करें अपने वार्डरोब में शामिल

    यंग गलर्स के बीच में नेट साड़ी बहुत फेमस है। लाइट वेट होने के साथ- साथ आप इसमें अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
  • <>X

    World Saree Day: 2023 में इन साड़ियों का रहा ट्रेंड, जरूर करें अपने वार्डरोब में शामिल

    वैसे तो जॉर्जेट साड़ी में बॉलीवुड हीरोइनस अक्सर इतराती हुई नजर आती हैं पर इस साल आलिया ने जो फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से इस ट्रेंड को जिंदा किया है, वो वाकई ही लाजवाब है।
  • <>X

    World Saree Day: 2023 में इन साड़ियों का रहा ट्रेंड, जरूर करें अपने वार्डरोब में शामिल

    बनारसी साड़ी तो बस एक रॉयल फील देती है। हाथों से बनी ये साड़ी की रेशम के धागों से बारीक बुनाई की गई होती है। जरी का इस्तेमाल करके इसमें जटिल पर आकर्षक डिजाइन बनाए गए होते हैं।
  • <>X

    World Saree Day: 2023 में इन साड़ियों का रहा ट्रेंड, जरूर करें अपने वार्डरोब में शामिल

    कोई भी एक्ट्रेस ऐसी नहीं होगी जिसने स्पेशल occasion पर सीक्वेंस साड़ी को कैरी न किया हो। हॉट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर तो सीक्वेंस साड़ी में जमकर जलवे बिखेरती हैं।
  • <X

    World Saree Day: 2023 में इन साड़ियों का रहा ट्रेंड, जरूर करें अपने वार्डरोब में शामिल

    इस साल ये वाली साड़ी खूब ट्रेंड में रही। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी इसे पहना। ये साड़ी कई सारे पैटर्न में आती जैसे फ्लोर प्रिंट, मिल्टी कलर से लेकर एंब्रॉयडरी तक।