Yatra: आइए करें छोटी काशी के देव स्थानों की यात्रा
  • >X

    Yatra: आइए करें छोटी काशी के देव स्थानों की यात्रा

    हिमाचल प्रदेश का मंडी शहर मंदिरों की नगरी है, इसलिए इसे देश की छोटी काशी कहा जाता है। यहां स्थान-स्थान पर मंदिर और देव स्थान हैं। यहां तक कि नगर के हर गली और मोहल्ले में मंदिर स्थापित हैं तथा हर मंदिर का अपना इतिहास है, अपनी परम्परा और निर्माण शैली है।
  • <>X

    Yatra: आइए करें छोटी काशी के देव स्थानों की यात्रा

    मंडी नगर में भूतनाथ, त्रिलोकीनाथ, अर्धनारीश्वर, पंचवक्त्र के अद्भुत शिवमंदिर हैं। इसके साथ श्यामाकाली, सिद्धभद्रा और माधोराय के देवस्थान भी स्थापित हैं।
  • <>X

    Yatra: आइए करें छोटी काशी के देव स्थानों की यात्रा

    माधोराय माधोराय का मंदिर राजमहल में है। अब यह उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण के सामने वाले हिस्से में स्थित है।
  • <>X

    Yatra: आइए करें छोटी काशी के देव स्थानों की यात्रा

    पंचवक्त्र मंदिर ब्यास और सुकेती नदी के संगम पर त्रिलोकीनाथ के सामने पंचवक्त्र का मंदिर स्थित है।
  • <>X

    Yatra: आइए करें छोटी काशी के देव स्थानों की यात्रा

    त्रिलोकीनाथ मंदिर त्रिलोकीनाथ मंदिर राजा अजबर सेन (1500-1534) की रानी सुल्तान देवी ने बनवाया।
  • <>X

    Yatra: आइए करें छोटी काशी के देव स्थानों की यात्रा

    भूतनाथ मंदिर मंडी नगर के मध्य में स्थित भूतनाथ मंदिर का निर्माण राजा अजबर सेन द्वारा सन 1521 में मंडी नगर की स्थापना के साथ ही करवाया गया था।
  • <X

    Yatra: आइए करें छोटी काशी के देव स्थानों की यात्रा

    अर्धनारीश्वर मंदिर मंडी में अर्धनारीश्वर को समर्पित एक पूरा पाषाण मंदिर है। यूं तो शिव को अर्धनारीश्वर के रूप में जाना जाता है किन्तु अर्धनारीश्वर के मंदिर बहुत कम हैं। मंडी के समखेतर में कन्या उच्च माध्यमिक पाठशाला के साथ अर्धनारीश्वर मंदिर स्थित है।