भारत के ऐसे 7 शिव मंदिर जिनमें कदम रखने से ही पूरी हो जाएगी वर्षों पुरानी कामना
  • >X

    भारत के ऐसे 7 शिव मंदिर जिनमें कदम रखने से ही पूरी हो जाएगी वर्षों पुरानी कामना

    बैद्यनाथ धाम, झारखंड में स्थित हैं। इसके शिखर पर त्रिशूल के बजाय ‘पंचशूल’ है। सावन के दौरान पूरा मंदिर केसरिया पहने शिवभक्तों से रंग जाता है।
  • <>X

    भारत के ऐसे 7 शिव मंदिर जिनमें कदम रखने से ही पूरी हो जाएगी वर्षों पुरानी कामना

    काशी विश्वनाथ, उत्तर प्रदेश बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से भक्तों के लिए मोक्ष का द्वार खुल जाता है और भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
  • <>X

    भारत के ऐसे 7 शिव मंदिर जिनमें कदम रखने से ही पूरी हो जाएगी वर्षों पुरानी कामना

    भीमाशंकर मंदिर, महाराष्ट्र 12 ज्योतिर्लिंगों में से छठे नंबर पर है महाराष्ट्र का भीमाशंकर मंदिर आता है। इसके दर्शन से व्यक्ति को सारे दुख से समाप्त हो जाते हैं।
  • <>X

    भारत के ऐसे 7 शिव मंदिर जिनमें कदम रखने से ही पूरी हो जाएगी वर्षों पुरानी कामना

    महाकालेश्वर, मध्यप्रदेश महाकालेश्वर में दर्शन करने वाले भक्तों का काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसे पृथ्वी का एकमात्र मान्य शिवलिंग भी माना जाता है।
  • <>X

    भारत के ऐसे 7 शिव मंदिर जिनमें कदम रखने से ही पूरी हो जाएगी वर्षों पुरानी कामना

    अमरनाथ धाम, जम्मू-कश्मीर अमरनाथ गुफा के अंदर हिम शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से लोगों को पुण्य की प्राप्ति होती है।
  • <>X

    भारत के ऐसे 7 शिव मंदिर जिनमें कदम रखने से ही पूरी हो जाएगी वर्षों पुरानी कामना

    सोमनाथ मंदिर, गुजरात भगवान शिव के बारहवें ज्योतिर्लिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह तीर्थ पितृगणों के श्राद्ध, नारायण बलि आदि कर्म भी किए जाते हैं।
  • <X

    भारत के ऐसे 7 शिव मंदिर जिनमें कदम रखने से ही पूरी हो जाएगी वर्षों पुरानी कामना

    केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड मंदिर के बारे में कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध में जीतने के बाद पांडव भाइयों की हत्या के पाप से मुक्त होने के लिए वे भगवान शिव का आशीर्वाद लेने गए।