अजब-गजब: 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया
  • >X

    अजब-गजब: 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया

    बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मंझरिया चौक स्थित करीब 300 वर्ष पुराने बाबा शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया गया है।
  • <>X

    अजब-गजब: 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया

    जैक लिफ्टिंग की इस तकनीक के सहारे उद्देश्वरनाथ शिव मंदिर की ऊंचाई बढ़ जाने से स्थानीय लोग खुश होने के साथ-साथ अचंभित भी हैं।
  • <>X

    अजब-गजब: 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया

    जैक लिफ्टिंग का कार्य करने वाली कंपनी के संचालक चंदन कुमार ने बताया कि 9 गुंबद वाले मंदिर की बाहरी दीवार 36 इंच व भीतरी 50 इंच चौड़ी है।
  • <>X

    अजब-गजब: 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया

    चंदन कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया से मंदिर की मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इसकी मजबूती पहले से और बढ़ जाएगी। मंदिर के गर्भगृह में पहले की तरह ही एक साथ करीब 50 लोग प्रवेश कर सकेंगे।
  • <X

    अजब-गजब: 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया

    चंदन कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया से मंदिर की मजबूती पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इसकी मजबूती पहले से और बढ़ जाएगी