अजब गजब: किस्मत चमकाने के लिए ताबूत में जिंदा लेटते हैं लोग
  • >X

    अजब गजब: किस्मत चमकाने के लिए ताबूत में जिंदा लेटते हैं लोग

    थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक मंदिर है जहां रोजाना होने वाले एक अनुष्ठान में भाग लेने वाले लोग फूलों का एक गुलदस्ता लेकर ताबूत में लेट जाते हैं जिसे फिर चादर से ढक दिया जाता है।
  • <>X

    अजब गजब: किस्मत चमकाने के लिए ताबूत में जिंदा लेटते हैं लोग

    ‘वाट बांगा नाई मंदिर’ में हर दिन 100 से ज्यादा लोग इस उम्मीद में अनुष्ठान में शामिल होते हैं कि वे अपनी किस्मत को बेहतर कर सकें या जिंदगी में उन्हें एक नई शुरुआत मिल सके।
  • <>X

    अजब गजब: किस्मत चमकाने के लिए ताबूत में जिंदा लेटते हैं लोग

    वही महामारी के दौरान जिंदगी की कठिनाइयों ने कुछ लोगों के लिए इस अनुष्ठान को खास बना दिया है।
  • <>X

    अजब गजब: किस्मत चमकाने के लिए ताबूत में जिंदा लेटते हैं लोग

    इस अनुष्ठान में शामिल लोगों को फूलों, मोमबत्ती और कपड़ों के लिए लगभग 240 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। साथ ही, भिक्षु के निर्देशों का पालन करते हैं।
  • <>X

    अजब गजब: किस्मत चमकाने के लिए ताबूत में जिंदा लेटते हैं लोग

    सबसे पहले वे एक ताबूत में लेटते हैं। इस दौरान उनका सिर पश्चिम की तरफ रहता है। शायद इसी दिशा में शवों को दफनाया जाता है लेकिन बाद में पुनर्जन्म के प्रतीक के तौर पर उनकी दिशा बदल दी जाती है।
  • <X

    अजब गजब: किस्मत चमकाने के लिए ताबूत में जिंदा लेटते हैं लोग

    थाईलैंड में कई मंदिर इस तरह के अनुष्ठान आयोजित कर रहे हैं। यह करवाने वाले एक भिक्षु कहते हैं, ‘‘जब कुछ लोगों ने इस अनुष्ठान की ऑनलाइन आलोचना की तो उन्होंने पाया कि मृत्यु के बारे में सोचना जरूरी है।