अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा से नवाज कर ऐतिहासिक बनाने में जुटी है योगी सरकार
  • >X

    अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा से नवाज कर ऐतिहासिक बनाने में जुटी है योगी सरकार

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रयागराज में अगले साल लगने वाले कुंभ मेले को ऐतिहासिक बनाने की हर संभव कोशिश कर रही है। हालांकि, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार संगम नगरी में इस आयोजन को अर्धकुंभ की संज्ञा से नवाजा गया है।
  • <>X

    अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा से नवाज कर ऐतिहासिक बनाने में जुटी है योगी सरकार

    हिंदू मान्यताओं के अनुसार हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में लगने वाला विश्व विख्यात कुंभ का आयोजन ग्रहों-नक्षत्रों के अनुरूप होता है। ग्रह-नक्षत्रों की गणना के आधार पर 12 साल के अंतराल पर कुंभ के आयोजन होते हैं।
  • <>X

    अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा से नवाज कर ऐतिहासिक बनाने में जुटी है योगी सरकार

    ग्रह नक्षत्रों की गणना के अनुसार प्रयाग में 2019 में होने वाला आयोजन अद्र्धकुंभ कहलाएगा। जिसे सरकार ने शासकीय स्तर पर कुंभ के रूप में मान्यता दी है और उसका विश्वस्तरीय प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
  • <>X

    अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा से नवाज कर ऐतिहासिक बनाने में जुटी है योगी सरकार

    खगोलीय और ज्योतिष के अनुसार भी यह कुंभ नहीं है। तीर्थराज प्रयाग में अर्धकुंभ मेला 15 जनवरी से 4 मार्च तक आयोजित होगा। इस दौरान तीन शाही स्नान समेत कुल छह मुख्य स्नान पर्व होंगे।
  • <>X

    अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा से नवाज कर ऐतिहासिक बनाने में जुटी है योगी सरकार

    प्रयागराज स्थित जवाहर तारामंडल के निदेशक डॉ. रवि किरण ने बताया कि कुंभ के आयोजन में नवग्रहों में से सूर्य, चंद्र, गुरु और शनि की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है।
  • <>X

    अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा से नवाज कर ऐतिहासिक बनाने में जुटी है योगी सरकार

    इन्हीं ग्रहों की विशेष स्थिति में कुंभ का आयोजन होता है। तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर कुंभ का आयोजन तब होता है जब माघ अमावस्या के दिन वृहस्पति वृष राशि में और सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है।
  • <X

    अर्धकुंभ को कुंभ की संज्ञा से नवाज कर ऐतिहासिक बनाने में जुटी है योगी सरकार

    यही संयोग वर्ष 2013 में पड़ा था। खगोलीय गणना और ज्योतिष के अनुसार प्रयागराज में अगला कुंभ 2025 में होगा।