आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय
  • >X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    किसी भी विद्यार्थी के जीवन में परीक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए ये पहली सीढ़ी है। दिल और जान से पढ़ाई करने वाले छात्र ही परीक्षा में मनचाही कामयाबी हासिल कर पाते हैं।
  • <>X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    विद्यार्थियों की थोड़ी सी चूक उनका सारा साल बर्बाद कर सकती है। परिश्रम के साथ यदि शास्त्रों, ज्योतिष और वास्तु से संबंधित कुछ उपाय भी कर लिए जाए तो मनचाही सफलता मिलने की संभावना कई गुना अधिक बढ़ जाती है।
  • <>X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    परीक्षा के लिए जाते समय परीक्षार्थी को मिष्ठान एवं दही का सेवन करना चाहिए। विद्यादात्री देवी मां सरस्वती की अभ्यर्थना करने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है एवं परीक्षा में परिश्रम से अधिक सफलता प्राप्त होती है।
  • <>X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    मां सरस्वती की प्रतिमा अथवा तस्वीर अपने अध्ययन कक्ष की उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें और प्रात:काल विद्यार्थी को स्नानादि से निवृत्त होकर नित्य धूप-दीप से मां सरस्वती का पूजन करना चाहिए तथा निम्नलिखित मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए : ॐ  ह्रीं श्रीं मानसे सिद्धिकरीं ह्रीं नम:।
  • <>X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    विद्यार्थी को अध्ययन करते समय जूते नहीं पहनने चाहिएं और न ही गंदे हाथों अथवा जूठे मुंह से अध्ययन करना चाहिए।
  • <>X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    चाय आदि का कप अध्ययन टेबल पर नहीं रखना चाहिए। अध्ययन कक्ष में विद्यार्थी को ताश, शतरंज, वीडियो गेम, कम्प्यूटर गेम आदि नहीं खेलने चाहिएं।
  • <>X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    अध्ययन कक्ष को साफ-सुथरा रखना चाहिए। अध्ययन कक्ष से जाते समय अपनी खुली हुई किताबों को बंद करके अवश्य जाएं। खुली हुई किताबें विद्या के विनाश का सूचक हैं।
  • <>X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    विद्यार्थी को अपने ईष्टदेव के वार के दिन उपवास अवश्य करना चाहिए और यदि संभव हो तो उस दिन मंदिर जाकर दर्शन करना चाहिए।
  • <X

    आपको भी लगता है परीक्षा से डर, 100% सफलता की गारंटी हैं ये उपाय

    पूजनीय व्यक्तियों एवं गुरुजनों का समय-समय पर आशीर्वाद लेते रहना चाहिए तथा उनके प्रति पूर्ण श्रद्धा भाव रखना चाहिए।