आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं
  • >X

    आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा में विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। लोगों की भीड़ ने पीएम के समर्थन में नारेबाजी की।
  • <>X

    आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने उनका स्वागत किया। कहा कि इस बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती को मैं प्रमाण करता हूं।
  • <>X

    आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं

    आप इतनी संख्या में एनडीए के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने आए हैं, इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है।
  • <>X

    आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं

    मैं जब विकसित बिहार की बात करता हूं कि बिहार का औद्योगिक विकास। बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार। मैं आरा के इस मंच से कह रहा हूं कि आपका सपना हमारा संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैं आज आपका साथ मांगने आया हूं।
  • <>X

    आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं

    पीएम मोदी ने कहा कि इस बार एनडीए भारी बहुमत से जीतने जा रहा है और जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। आपका यह उत्साह कह रहा है कि फिर एक बार एनडीए सरकार। इसलिए आप छह नवंबर को एनडीए सरकार को वोट करें।
  • <>X

    आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं

    एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है। दूसरी तरफ जंगलराज वालों ने अपने घोषणा पत्र को भी झूठ, छल-कपट और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है। जनता से ऊपर कोई नहीं है।
  • <>X

    आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं

    यह पब्लिक है सब जानती है। एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की पढ़ाई, परिवार की दवाई, नौजवानों की कमाई और किसानों की सिंचाई पर सबसे ज्यादा बल दिया है।
  • <X

    आरा में पीएम मोदी बोले- इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं

    इसके अलावा बहनों बेटियों के लिए अनेक मजबूत प्रावधान किए गए हैं। पीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा। इसलिए आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का एलान किया गया है।