इस मंदिर में सुहागिनों की नहीं है Entry, सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं यहां पूजा
  • >X

    इस मंदिर में सुहागिनों की नहीं है Entry, सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं यहां पूजा

    जैसे कि आप सब जानते हैं कि आज धूमावती जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इसी खास मौके पर आज हम आपको देवी धूमावती के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं इन्हें पकौड़ी और कचौड़ी का भोग लगाया जाता है।
  • <>X

    इस मंदिर में सुहागिनों की नहीं है Entry, सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं यहां पूजा

    बता दें ये मंदिर मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित है, जिसे एक अनोखा मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर की सबसे  बड़ी खासियत ये है कि यहां सुहागिनों को मंदिर में एंट्री नहीं दी जाती बल्कि यहां केवल विधवाएं ही पूजन कर सकती है।
  • <>X

    इस मंदिर में सुहागिनों की नहीं है Entry, सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं यहां पूजा

    सुहागिन स्त्रियां पति और पुत्र की दीर्घायु के लिए दूर से प्रार्थना कर सकती हैं। बता दें इस मंदिर को पीतांबरा मंदिर के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    इस मंदिर में सुहागिनों की नहीं है Entry, सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं यहां पूजा

    Captionकहा जाता है मध्यप्रदेश के दतिया जिले में धूमावती माता का यह अनोखे मंदिर की स्थापना स्वामी जी महाराज नामक संत ने किया था। बताया जाता है कि यहां पर मां धूमावती की स्थापना नहीं करने के लिए कई विद्वानों ने स्वामी जी महाराज से आग्रह किया था।
  • <>X

    इस मंदिर में सुहागिनों की नहीं है Entry, सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं यहां पूजा

    तब स्वामी जी ने कहा था कि मां का भयंकर रूप तो दुष्टों के लिए हैं, परंतु भक्तों के प्रति ये अति दयालु हैं। लोक मान्यता के अनुसार जिस दिन पीतांबरा पीठ में मां धूमावती की स्थापना हुई थी।
  • <>X

    इस मंदिर में सुहागिनों की नहीं है Entry, सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं यहां पूजा

    उसी दिन स्वामी महाराज ने अपने ब्रह्मलीन होने की तैयारी शुरू कर दी थी। कहा जाता है ठीक 1 साल बाद मां धूमावती जयंती के दिन स्वामी महाराज ब्रह्मलीन हो गए थे।
  • <X

    इस मंदिर में सुहागिनों की नहीं है Entry, सिर्फ विधवाएं ही कर सकती हैं यहां पूजा

    बता दें अन्य मंदिरों की तरह ही यहां पर मां धूमावती की आरती सुबह-शाम होती है, लेकिन भक्तों के लिए मां धूमावती का मंदिर शनिवार को सुबह-शाम 2 घंटे के लिए खुलता है।