इस मंदिर में स्थापित है शिव जी का अद्भुत शिवलिंग
  • >X

    इस मंदिर में स्थापित है शिव जी का अद्भुत शिवलिंग

    फरसगांव से लगभग 8 किमी दूर पश्चिम से बड़ेडोंगर मार्ग पर ग्राम आलोर स्थित है। जहां एक पहाड़ी स्थित है जिसे लिंगई गट्टा, लिंगई माता के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    इस मंदिर में स्थापित है शिव जी का अद्भुत शिवलिंग

    इस मंदिर के दक्षिण दिशा में एक सुरंग है जो इस गुफा का प्रवेश द्वार है। द्वार इनता छोटा है कि बैठकर या लेटकर ही यहां प्रवेश किया जा सकता है।
  • <>X

    इस मंदिर में स्थापित है शिव जी का अद्भुत शिवलिंग

    इस छोटी से पहाड़ी के ऊपर विस्तृत फैला हुआ चट्टान के उपर एक विशाल पत्थर है।
  • <>X

    इस मंदिर में स्थापित है शिव जी का अद्भुत शिवलिंग

    परंपरा और लोकमान्यता के कारण इस प्राकृतिक मंदिर में प्रति दिन पूजा अर्चना नहीं होती है। वर्ष में एक दिन मंदिर का द्वार खुलता है और इसी दिन यहां मेला भरता है।
  • <X

    इस मंदिर में स्थापित है शिव जी का अद्भुत शिवलिंग

    गुफा के अंदर चट्टान के बीचों-बीच निकला शिवलिंग है जिसकी ऊंचाई लगभग दो फुट होगी, श्रद्धालुओं का मानना है कि इसकी ऊंचाई पहले बहुत कम थी समय के साथ यह बढ़ गई।