एक साल बाद दीपिका-रणवीर ने दुनिया को कराया लाडली का दीदार, मां संग ट्विनिंग किए दो चोटियों में बेहद ही क्यूट लगीं नन्हीं दुआ
  • >X

    एक साल बाद दीपिका-रणवीर ने दुनिया को कराया लाडली का दीदार, मां संग ट्विनिंग किए दो चोटियों में बेहद ही क्यूट लगीं नन्हीं दुआ

    एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे यानी एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है।
  • <>X

    एक साल बाद दीपिका-रणवीर ने दुनिया को कराया लाडली का दीदार, मां संग ट्विनिंग किए दो चोटियों में बेहद ही क्यूट लगीं नन्हीं दुआ

    वहीं एक साल बाद कपल ने पूरी दुनिया को अपनी बेटी के चेहरे का दीदार करवा दिया है।
  • <>X

    एक साल बाद दीपिका-रणवीर ने दुनिया को कराया लाडली का दीदार, मां संग ट्विनिंग किए दो चोटियों में बेहद ही क्यूट लगीं नन्हीं दुआ

    दिवाली के खास अवसर पर दीपवीर ने नन्हीं दुआ का चेहरा रिवील किया है, जिसकी फोटोज इंटरनेट पर आते ही छा गई हैं।
  • <>X

    एक साल बाद दीपिका-रणवीर ने दुनिया को कराया लाडली का दीदार, मां संग ट्विनिंग किए दो चोटियों में बेहद ही क्यूट लगीं नन्हीं दुआ

    दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर लाडली संग कुल 5 तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें नन्हीं दुआ अपना मां संग रेड आउटफिट में ट्विनिंग किए बेहद ही क्यूट लग रही हैं।
  • <X

    एक साल बाद दीपिका-रणवीर ने दुनिया को कराया लाडली का दीदार, मां संग ट्विनिंग किए दो चोटियों में बेहद ही क्यूट लगीं नन्हीं दुआ

    इन फोटोज को शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा-दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ