एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग
  • >X

    एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग

    यूं तो हिमाचल में अनेक शिव मंदिर हैं, लेकिन सोलन जिले के जटोली में स्थित भगवान भोलेनाथ का मंदिर सबसे अलग है। दक्षिण द्रविड़ शैली में बना यह मंदिर नक्काशी का अद्भुत और बेजोड़ नमूना है।
  • <>X

    एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग

    यही वजह है कि शिव भक्तों और स्वामी परमहंस की महानता लोगों को हिमाचल के सोलन जिले की ओर खींच लाती है। पहाड़ों की गोद में बसे स्वामी परमहंस की तपोस्थली और जटोली के इस शिवालय को एशिया में सबसे ऊंचे शिवालक का दर्जा दिया गया है।
  • <>X

    एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग

    हरियाणा से आए कारीगरों ने मंदिर पर नक्काशी के जरिए मंदिर की आभा को चार चांद लगा दिए हैं।
  • <>X

    एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग

    मंदिर पर की गई नक्काशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके निर्माण में 33 साल का समय लग गया।
  • <>X

    एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग

    2013 में इसे दर्शनार्थ खोला गया था, उस दिन से मंदिर को देश ही नहीं दुनिया में अलग पहचान मिली है।
  • <>X

    एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग

    सोलन से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।
  • <>X

    एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग

    गुफा के ठीक सामने बनाया गया यह सबसे ऊंचा शिवालय इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां दुनिया का सबसे अलग शिवलिंग स्थापित किया गया है।
  • <X

    एशिया के सबसे ऊंचे मंदिर में स्थापित है अद्भुत शिवलिंग

    गुजरात से लाए गए इस शिवलिंग की कीमत ही 17 लाख रुपए है। यह शिवलिंग स्फटिक मणि पत्थर का बना है। स्फटिक मणिको सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।