कुंभ को खास बनाने के लिए पहली बार तैयार हुआ थीम सॉन्ग
  • >X

    कुंभ को खास बनाने के लिए पहली बार तैयार हुआ थीम सॉन्ग

    संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के आगाज में अब कुछ ही समय रह गया है।
  • <>X

    कुंभ को खास बनाने के लिए पहली बार तैयार हुआ थीम सॉन्ग

    कुंभ को खास बनाने के लिए पहली बार थीम सॉन्ग तैयार किया गया है। इस सॉन्ग को आधिकारिक तौर पर जल्द लॉन्च किया जाएगा।
  • <>X

    कुंभ को खास बनाने के लिए पहली बार तैयार हुआ थीम सॉन्ग

    कुंभ मेले के थीम सॉन्ग को प्रसून जोशी ने लिखा है और आवाज गायक शंकर महादेवन ने दी है। सूत्रों के मुताबिक, गाने को आवाज देने के लिए कैलाश खेर और शंकर महादेवन दोनों के ही नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन अंत में शंकर महादेवन के नाम पर मुहर लगी। गाने की धुन भी महादेवन ने ही बनाई है।
  • <>X

    कुंभ को खास बनाने के लिए पहली बार तैयार हुआ थीम सॉन्ग

    प्रसून जोशी ने कुंभ के थीम सॉन्ग को सरल शब्दों में आध्यात्मिक के रस में डुबोया है। इसके शुरुआती बोल हैं, 'जहां शंख प्राण तक गूंज उठे, जहां भक्ति लहर उठकर बोले, जहां पुण्य जगे गहराई से और श्रद्धा भी आंखे खोले..।
  • <>X

    कुंभ को खास बनाने के लिए पहली बार तैयार हुआ थीम सॉन्ग

    कुंभ के दौरान अमृत की अवधारणा को इन शब्दों में बयां किया गया है, 'अंजुलि में भरकर उस जल को, हम अमृत से भर जाएंगे, है धार-धार उद्धार लिए, हम पल भर में तर जाएंगे।'
  • <X

    कुंभ को खास बनाने के लिए पहली बार तैयार हुआ थीम सॉन्ग

    अधिकारियों के मुताबिक एक भव्य समारोह में इस सॉन्ग की लॉन्चिंग की जाएगी। इसके बाद गांव, शहर और गली मोहल्ले में यह सुर लहरी गूंजेगी।