केदारनाथ में आई आपदा में लुप्त हो गए थे ये रहस्यमयी कुंड
  • >X

    केदारनाथ में आई आपदा में लुप्त हो गए थे ये रहस्यमयी कुंड

    खबरों की मानें तो यहां केदारनाथ आपदा से पहले यहां 5 दिव्य कुंड थे। जिनमें से दो थे अमृत कुंड और उदक कुंड। ऐसा कहा जाता है इस आपदा के दौरान ये दोनों कुंड लुप्त हो गए थे।
  • <>X

    केदारनाथ में आई आपदा में लुप्त हो गए थे ये रहस्यमयी कुंड

    उदक कुंड बताया जाता है ये कुंड केदारनाथ मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसा कहा जाता है इस कुंड से जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है।
  • <>X

    केदारनाथ में आई आपदा में लुप्त हो गए थे ये रहस्यमयी कुंड

    अमृत कुंड अपने रोगों तथा तमाम बीमारियों को दूर करने के लिए लोग इस जल का अपने ऊपर छिड़काव करते हैं।
  • <>X

    केदारनाथ में आई आपदा में लुप्त हो गए थे ये रहस्यमयी कुंड

    हंस कुंड केदारखंड से जुड़ी किंवदंतियों की मानें तो इस जगह ब्रह्मा जी ने हंस का रूप धारण किया था, जिस कारण इसका खासा महत्व है।
  • <>X

    केदारनाथ में आई आपदा में लुप्त हो गए थे ये रहस्यमयी कुंड

    रेतस कुंड रेतस कुंड की बात करें तो इससे जुड़ी जो कथाएं मिलती हैं, उसके अनुसार कामदेव के भस्म होने पर देवी रति ने विलाप करते हुए अपने आंसू बहाए थे, जिससे इस कुंड की उत्पत्ति हुई।
  • <>X

    केदारनाथ में आई आपदा में लुप्त हो गए थे ये रहस्यमयी कुंड

    यही कारण है कि इस कुंड की अद्भुत विशेषता है कि। मान्यता है यहां ओम नमः शिवाय बोलने पर पानी का बुलबुला उठने लगता है।
  • <X

    केदारनाथ में आई आपदा में लुप्त हो गए थे ये रहस्यमयी कुंड

    हवन कुंड हवन कुंड नामक ये कुंड मंदिर के सामने हुआ करता था। जहां तमाम तरह के धार्मिक आयोजन, हवन आदि संपन्न होते थे।