क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?
  • >X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    मान्यताओं की मानें तो रामचरित मानस के प्रचार-प्रसार के लिए तुलसीदास जी ने रामलीला की शुरूआत की थी। हालांकि तुलसीदास जी की रामलीला के पहले भी राम कथा के गायन और उनके चरित्र के नाट्य स्वरूप का जिक्र मिलता है।
  • <>X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    जैसा कि बाल्मीकि रामायण में लव कुश रामकथा का गायन करते हैं। इसी तरह महाभारत में तथा हरिवंश पुराण में भी श्री राम के चरित्र को लेकर नाटक का उल्लेख मिलता है।
  • <>X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    जब भी लीला शब्द का नाम आता है तो हर किसी के ज़हन में सबसे पहला ख्याल भगवान श्री कृष्ण का ख्याल आता है। लेकिन आपको बता दें लीला शब्द का संबंध न कवल श्री कृष्ण से ही है बल्कि ये श्री राम से भी जुड़ा हुआ है।
  • <>X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    अगर सही मायने में देखें तो ईश्वर के अवातार से जुड़ी ‘लीला’  भारतीय भक्तों की अनूठी परिकल्पना है। जिसमें केवल आनंद ही आनंद है।
  • <>X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    धार्मिक दृष्टिकोण से देखें तो लीला का अर्थ होता है लीन होना। जिसके तीन प्रकार बताए गए हैं।
  • <>X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    नित्य लीला- कहा जाता है यह लीला प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में दिन-प्रतिदिन घट रही है। अवतार लीला- अवतार लीली में ईश्वर स्वयं मानव मात्र के कल्याण के लिए पृथ्वी पर किसी न किसी रूप में अवतरित होते हैं।
  • <>X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    अनुकरण लीला- अनुकरण लीला के जरिए मनुष्य ईश्वर के अवतार का अनुकरण करने का प्रयास करता है। फिर चाहे वह रामलीला हो या रास लीला।
  • <>X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    लीला करते समय सिर्फ राम का पात्र निभाने वाला ही नहीं बल्कि रावण की भूमिका में खुद को प्रस्तुत कर रहा व्यक्ति खुद को सौभाग्यशाली समझता है।
  • <X

    क्या आप वाकिफ़ हैं रामलीला से जुड़ी इन बातों से?

    लीला के दौरान किसी पात्र की भूमिका निभाना उसके लिए ईश्वर की साधना से कम नहीं होता है।