गुजरात के इस मंदिर में होती है चौकीदार की पूजा, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें
  • >X

    गुजरात के इस मंदिर में होती है चौकीदार की पूजा, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

    गुजरात के नर्मदा ज़िले में चौकीदारों को समर्पित देवदरवनिया चौकीदार मंदिर स्थित है, जहां सदियों से एक ‘चौकीदार’ की पूजा होती आ रही है। देदियापाड़ा स्थित देव मोगरा गांव के लोगों का कहना है कि देवदरवनिया चौकीदार सालों से उनके गांव की रक्षा कर रहे हैं।
  • <>X

    गुजरात के इस मंदिर में होती है चौकीदार की पूजा, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

    इन दिनों सभी पीएम मोदी के मुंह से चौकीदार शब्द बार-बार सुन रहे हैं। यहां तक की लोग अपने नाम के आगे चौकीदार लगार्व कर गभी महसूस कर रहे हैं, लेकिन देदियापाड़ा के लोग चौकीदार की भगवान के रूप में लंबे समय से पूजा कर रहे हैं।
  • <>X

    गुजरात के इस मंदिर में होती है चौकीदार की पूजा, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

    यहां की प्रचलित लोक मान्यताओं के अनुसार, देवी पंडोरी ने नाराज़ होकर घर छोड़ दिया था। जिसके बाद राजा पंडादेव ने उनकी तलाश करनी शुरू कर दी।
  • <>X

    गुजरात के इस मंदिर में होती है चौकीदार की पूजा, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

    उनकी खोज करते-करते उन्होंने अपना वो देव मोगरा गांव में रूके। कहा जाता है कि इस वजह से ही यह जगह स्थानीय लोगों के लिए पूजनीय हो गई। जिसके बाद यहां पंडोरी माता का मंदिर बनवाया गया।
  • <X

    गुजरात के इस मंदिर में होती है चौकीदार की पूजा, जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

    कहते हैं देवदरवनिया चौकीदार, देवी और पूरी गांव की रक्षा करते हैं। यहां की मान्यता के अनुसार जो भी भक्त पंडोरी माता की पूजा करने आते हैं, उन्हें पहले चौकीदार मंदिर के दर्शन करने होते हैं।