चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय
  • >X

    चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय

    आज सोमवार, 2 दिसंबर को अगहन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस दिन को चंपा षष्ठी और बैंगन छठ के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा।
  • <>X

    चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय

    ये मुहूर्त अपने आप में सिद्ध है। इसमें हर तरह के अशुभ योग को नष्ट करने की शक्ति है। इसमें हर तरह का शुभ काम किया जा सकता है, बिना मुहूर्त देखें।
  • <>X

    चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय

    सर्वार्थ सिद्धि योग के दौरान शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा जैसी स्थितियों पर भी विचार नहीं किया जाता। इस योग का सबसे बड़ा लाभ ये है की इसमें किया गया पूजा-पाठ जल्दी सिद्ध होता है।
  • <>X

    चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय

    स्कंदपुराण में कहा गया है षष्ठी तिथि, मंगल ग्रह व दक्षिण दिशा कुमार कार्तिकेय को समर्पित है। भविष्य पुराण में बताई गई कथा के अनुसार चंपा षष्ठी के दिन कार्तिकेय अपने परिवार से नाराज होकर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पर चले गए थे व इस शुभ दिन पर ही ये देवसेना के सेनापति नियुक्त हुए थे।
  • <>X

    चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय

    सोमवार और चंपा षष्ठी के शुभ योग में अवश्य करें ये उपाय महाराष्ट्र में आज के दिन मणि-मल्ह के स्वरूप को बैंगन के भर्ते व बाजरे की रोटी का भोग लगता है। आप भी इन दोनों चीज़ों का शिव परिवार को भोग लगाकर गरीबों में बांट दें।
  • <>X

    चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय

    यदि आपके बच्चों के किसी भी काम में बाधा आ रही है तो आज के दिन व्रत अवश्य करें।
  • <>X

    चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय

    शिवलिंग जितना पुराना होगा लाभ उतना ही अधिक होता है। पारद शिवलिंग पर अभिषेक करने से लाभ तुरंत व सहस्त्र गुण होता है। रुद्राभिषेक का फल बहुत शीघ्र प्राप्त होता है। वेदों में इसकी महानता का उल्लेख है परंतु रुद्राभिषेक करने से पूर्व कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
  • <X

    चंपा षष्ठी: आज बन रहे खास योग में करें ये उपाय

    Caption