चोरी करने पर यहां देवी देती है पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद
  • >X

    चोरी करने पर यहां देवी देती है पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

    हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के चुड़ियाला गांव में सिद्धपीठ चूड़ामणि देवी के मंदिर की। कहा जाता है कि इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता प्रचलित है कि जो किसी की भी नैतिक शिक्षा को नकार देगी और आपको हैरान कर देगी।
  • <>X

    चोरी करने पर यहां देवी देती है पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

    कहा जाता पुत्र प्रप्ति की इच्छा रखने वाले जोड़े इस मंदिर में आकर माता के चरणों से पड़ा लकड़ी का गुड्डा चोरी करके अपने साथ ले जाता है उन्हें पुत्र प्राप्ति अवश्य होती है।
  • <>X

    चोरी करने पर यहां देवी देती है पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

    गांव की प्रत्येक बेटियां भी विवाह के पश्चात पुत्र प्राप्ति के बाद लोकड़ा चढ़वाना नहीं भूलती है। लोगों का कहना है कि एक बार लंढौरा रियासत के राजा जंगल में शिकार करने आए जंगल में घूमते-घूमते उन्हें माता की पिंडी के दर्शन हुए।
  • <>X

    चोरी करने पर यहां देवी देती है पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

    प्रचलित कथाओं के अनुसार माता सती के पिता राजा दक्ष प्रजापति द्वारा आयोजित यज्ञ में भगवान शिव को आमंत्रित नहीं किए जाने से क्रोधित और निराश हुए माता सती ने यज्ञ में कूदकर यज्ञ को विध्वंस कर दिया था।
  • <>X

    चोरी करने पर यहां देवी देती है पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

    कहा जाता है इसके बाद भगवान शिव जिस समय माता सती के मृत शरीर को उठाकर ले जा रहे थे तब माता सती का चूड़ा यहां के घनघोर जंगल में गिरा था।
  • <X

    चोरी करने पर यहां देवी देती है पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद

    जिसके बाद यहां माता की पिंडी स्थापित होने के साथ ही भव्य मंदिर का निर्माण किया गया।बताया जाता आज जहां ये मंदिर स्थापित है वहां पहले घनघोर जंगल हुआ करता था, जहां शेरों की दहाड़ सुनाई पड़ती थी।