जन्माष्टमी पर सूना रहेगा द्वारकाधीश मंदिर
  • >X

    जन्माष्टमी पर सूना रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

    हर साल जन्माष्टमी के ख़ास मौके पर मथुरा और द्वारका को देखते बनती है। लेकिन इस बार कोरोना काल में ऐसा कुछ संभव न हो। आपको बता दें कि इस बार की जन्माष्टमी पर गुजरात स्थित द्वारकाधीश मंदिर बिन भक्तों के सूना रहेगा।
  • <>X

    जन्माष्टमी पर सूना रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

    क्योंकि फैलते संक्रमण की वजह मंदिर को तीन के लिए बंद कर दिया जाएगा। और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • <>X

    जन्माष्टमी पर सूना रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

    जानकारी के लिए बता दें कि वहां के जिला कलक्टर डॉ.नरेन्द्र कुमार मीणा ने 10  अगस्त से 13 अगस्त के दौरान द्वारका मंदिर जगत मंदिर में यात्रियों, दर्शनार्थियों के दर्शन करने, प्रवेश करने पर रोक लगा दी है।
  • <>X

    जन्माष्टमी पर सूना रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

    यह संभवत: पहली बार है जब जन्माष्टमी पर्व के दिन ही भगवान द्वारकाधीश के मंदिर के पट उनके भक्तों के लिए बंद रहेंगे। उनके दर्शन लोग साक्षात नहीं कर पाएंगे। इस वर्ष 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
  • <>X

    जन्माष्टमी पर सूना रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

    13 अगस्त को पारण उत्सव मनाया जाना है। वैसे यह पर्व चार दिन तक मनाया जाता है। हालांकि 13 अगस्त के बाद सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन करते हुए दर्शन के लिए जा सकते हैं।
  • <X

    जन्माष्टमी पर सूना रहेगा द्वारकाधीश मंदिर

    देश में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और कर्म स्थली द्वारका दो ही जगह ऐसी हैं जहां पर मनाई जाने वाली जन्माष्टमी विख्यात हैं। पहले से तैयारियां की जाती हैं। इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन को पहुंचते हैं।