जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल
  • >X

    जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल

    राम की वनवास यात्रा से जुड़े जिन स्थलों के दर्शन इस बार आपको करवाने जा रहे हैं, उनमें वह स्थान विशेष रूप से शामिल है जिसे सीता रसोई के नाम से पुकारा जाता है।
  • <>X

    जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल

    मान्यता है कि सीता जी ने यहां चावल पकाए थे। यह रसोई एक प्राचीन मंदिर के निकट अत्यन्त प्राचीन गुफा में स्थित है। इसमें पत्थरों पर खुदे कुछ दुर्लभ चित्र भी मौजूद हैं।
  • <>X

    जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल

    घूरपुर तथा जसरा बाजार से पूर्व दिशा में यमुनाजी के किनारे भगवान शिव के एक प्राचीन मंदिर के निकट ही अत्यन्त प्राचीन गुफा है।
  • <>X

    जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल

    एक छोटी-सी पहाड़ी पर बनी इस गुफा में पहाड़ी पर खोद कर चित्र बनाए गए हैं। स्थानीय लोग इसे भी सीता रसोई कहते हैं।
  • <>X

    जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल

    उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में यमुना जी के तट पर स्थित मुरका धाम में तापस हनुमान की एक विलक्षण प्रतिमा है। नृत्य मुद्रा में विराजमान हनुमान जी के ये विग्रह अत्यंत जागृत माने जाते हैं।
  • <>X

    जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल

    सीता रसोई, जनवां, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले में टकटई गांव से 3 किलोमीटर तथा ऋषियन से 6 किलोमीटर दूर जनवां में एक पहाड़ी पर एक चिकनी शिला है।
  • <>X

    जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल

    शिव मंदिर, ऋषियन, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ऋषियन शब्द ऋषियों का अपभ्रंश है। रामायण काल में यहां ऋषि मंडल था। यहां पहुंचने के लिए शंकरगढ़, मऊ होते हुए कोटरा गांव तक पक्की सड़क है।
  • <X

    जानिए उस ‘पवित्र रसोई’ के बारे में, जहां माता सीता ने पकाए थे चावल

    ता पहाड़ी, चित्रकूट, उ.प्र. गहरे जंगल में सीता रसोई से लगभग 4 कि.मी. दूर सीता पहाड़ी है। श्री सीता-राम जी ने यहां विश्राम किया था। गुफा के द्वार पर चित्रलिपि की कहानी सीता रसोई की तरह यहां भी रहस्य बनी हुई है।