जानें कहा हैं मुस्लिम समुदाय की ये पांच बेइंतहा खूबसूरत इबादतगाहें
  • >X

    जानें कहा हैं मुस्लिम समुदाय की ये पांच बेइंतहा खूबसूरत इबादतगाहें

    जमाली कमाली मस्जिद और मकबरा दिल्‍ली के महरौली में स्थित है जिसका निर्माण सिकंदर लोधी ने शुरू करवाया था। कहा जात है कि लाल पत्‍थर और संगमरमर से बनीं यह खूबसूरत मस्जिद सिकंदर के दरबार में रहने वाले सूफी संत जमाली और उनके दोस्‍त कमाली को समर्पित है।
  • <>X

    जानें कहा हैं मुस्लिम समुदाय की ये पांच बेइंतहा खूबसूरत इबादतगाहें

    कुव्‍वत उल इस्‍लाम मस्जिद भी दिल्‍ली में ही स्थित है। यह मस्जिद इस्‍लामिक कला का बेजोड़ नमूना है। कहा जाता है इसका निर्माण कुतुबुद्दीन हैदर ने शुरू करवाया था।
  • <>X

    जानें कहा हैं मुस्लिम समुदाय की ये पांच बेइंतहा खूबसूरत इबादतगाहें

    आगरा किले में स्थित नगीना मस्जिद को खूबसूरती में ताजमहल से भी शानदार माना जाता है। इसे शाही इबादतगाह के रूप में बनवाया गया था। बता दें कि इस मस्जिद में महिलाओं के नमाज़ के लिए अलग से इंतजाम किए गए थे।
  • <>X

    जानें कहा हैं मुस्लिम समुदाय की ये पांच बेइंतहा खूबसूरत इबादतगाहें

    जम्मू-श्रीनगर में स्थित जामिया मस्जिद की खूबसूरती भी देखते ही बनती है। इसे अरबी और भारतीय वास्‍तुकला का नायाब नमूना कहा जाता है। यह 370 खंबों पर खड़ी है।
  • <X

    जानें कहा हैं मुस्लिम समुदाय की ये पांच बेइंतहा खूबसूरत इबादतगाहें

    अजमेर में स्थित मस्जिद का भी अपनी ही अनोखा इतिहास है। कहते हैं पहले यह एक संस्‍कृत कॉलेज था लेकिन मोहम्‍मद गौरी के आदेश पर कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसे 1198 में मस्जिद में तब्‍दील कर दिया था।