जानें, खिमसर के इस शानदार किले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
  • >X

    जानें, खिमसर के इस शानदार किले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    अब की बात करें तो आज के समय में खिमसर का ये किला राजस्थान के खूबसूरत किलों में से एक है।
  • <>X

    जानें, खिमसर के इस शानदार किले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    किले के अंदर हेरिटेज नाम का एक होटल भी है जिसे एक हिस्से किले का राजसी परिवार के कुछ आज भी निवास करते हैं। बता दें यह होटल असल में राजसी परिवार द्वारा ही संचालित किया गया है।
  • <>X

    जानें, खिमसर के इस शानदार किले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    बताया जाता है कि  खिमसर का यह किला अपनी वास्तुकला के लिए देशभर में प्रसिद्ध हासिल किए हुए हैं। आज के समय में भी इस खूबसूरत किले की भव्यता को देखकर उस जमाने के ठाठ-बाठ का अंदाज़ा  लगाया जा सकता है।
  • <>X

    जानें, खिमसर के इस शानदार किले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    किले में प्रवेश करते ही किले हर-तरफ़ हरे-भरे बगीचे देखने को मिलते हैं। साथ ही साथ यहां कई तरह के जीव-जन्तु भी पाए जाते हैं।
  • <>X

    जानें, खिमसर के इस शानदार किले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    किले के भीतर जाते समय रास्ते में कई स्तंभ, खंबे, नक्काशीदार मूर्तियां देखने को मिलती है। किले को देखखर पता लगता है कि इसका रख-रखाव कितना अच्छा व शानदार है।
  • <X

    जानें, खिमसर के इस शानदार किले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    बता दें किले के समीप अन्य कई मशहूर और सुंदर किले मौज़ूद हैं। जिनमें मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस भी शामिल है।