झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां
  • >X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    आज हम आपको दिल्ली के ही एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो वो फेमस है।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    मान्यता है कि इस मंदिर में यहां एक गुफा में देवी मां विराजित है। तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं इस मंदिर के बारे में
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    हम बात कर रहे हैं कि दिल्ली के पावन शक्तिपीठ मंदिर की जिसे झंडेवालान मंदिर के नाम से जाना जाता है।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    कहा जाता है कि जहां आज के समय में ये मंदिर स्थित है वहां पहले अरावली की पर्वत श्रृंखला हुआ करती थी।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    कहा जाता है कि चांदनी चौक के एक व्यापारी भदरी भगत यहां आए तो उनकी यहां की हरियाली ने बहुत मौहित कर लिया था और उन्हें यहां देवी मां के होने का आभास हुआ।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    माना जाता है कि इसके बाद इन्हें यानि भदरी भगत को देवी ने स्वप्न में दर्शन दिए और उन्हें अपने यहां विराजित होने के बारे में बताया।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    जिसके बाद उन्होंने यहां देवी की खोज करना शुरू कर दी। कहा जाता है कि जब उन्होंने माता रानी की तलाश करनी शुरू की तो यहां उन्हें एक गुफा के भीतर देवी मां की एक सुंदर और भव्य मूर्ति प्राप्त हुई।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    लोक मान्यता के अनुसार जब इस मूर्ति को यहां से निकाला गया तो खुदाई आदि के कारण वो मूर्ति थोड़ी खंडित हो गई।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    जिसके बाद उस मूर्ति को यहां स्थापित न करके इसी गुफा के नीचे दबा दिया और उसके ऊपर इस मंदिर का निर्माण किया जिसमें मां का एक सुंदर रूप स्थापित किया गया।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    मंदिर के निर्माण के बाद मां के भक्तों ने मंदिक के ऊपर एक विशाल झंडा लगाया और मंदिर का नाम झंडेवालान रख दिया।
  • <>X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    कहते हैं इस मंदिर में न केवल भारत देश के बल्कि विदेश के लोग भी दर्शन करने आते हैं
  • <X

    झंडेवालान मंदिर- पिछले 8 दशक से यहां जल रही है अखंड ज्योति, गुफा में विराजित हैं देवी मां

    मां से अपनी मनोकामनाओं के पूर्ति की प्रार्थना करते हैं। बता दें कि इस मंदिर में जल रही अखंड ज्योति पिछले आठ दशक से जल रही है।