तमिलनाडु: यहां होती है श्री गणेश की नरमुखी प्रतिमा की पूजा
  • >X

    तमिलनाडु: यहां होती है श्री गणेश की नरमुखी प्रतिमा की पूजा

    बप्पा का ये मंदिर तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले के शहर कुटनूर से करीब 3 कि.मी. दूर तिलतर्पण पुरी में स्थित है, जिसे आदि विनायक मंदिर के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है ये मंदिर यहां के लोगों के साथ अन्य देशों-विदशों से आने वाले लोगों की भी आस्था का केंद्र है।
  • <>X

    तमिलनाडु: यहां होती है श्री गणेश की नरमुखी प्रतिमा की पूजा

    मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है यहां स्थापित श्री गणेश की नरमुखी प्रतिमा यानि इंसान स्वरूप प्रतिमा। आप में से बहुत से लोग जानते होंगे आमतौर देश में पाए जाने वाले समस्त गणेश मंदिरों अलावा देश के लगभग सभी मंदिरों में भगवान गणेश के गजमुखी रुपी प्रतिमा की पूजा की जाती है।
  • <>X

    तमिलनाडु: यहां होती है श्री गणेश की नरमुखी प्रतिमा की पूजा

    लेकिन बताया जाता है कि ये एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां गणपति जी का चेहरा गज के जैसा नहीं बल्कि इंसान के जैसा है। जो इस मंदिर की सुप्रसिद्धि का सबसे बड़ा कारण है।
  • <>X

    तमिलनाडु: यहां होती है श्री गणेश की नरमुखी प्रतिमा की पूजा

    इसके अलावा बताया जाता है ये यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां श्रद्धालु अपने पितरों की शांति के लिए पूजा करने भी आते हैं।
  • <>X

    तमिलनाडु: यहां होती है श्री गणेश की नरमुखी प्रतिमा की पूजा

    अगर पौराणिक मान्यताओं की मानें तो इस स्थान पर भगवान श्री राम ने पितरों की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान किया था। भगवान राम के द्वारा शुरू की गई इस परंपरा के चलते आज भी यहां लोग अपने पूर्वजों की शांति के लिए पूजा-पाठ करवाने आते हैं।
  • <X

    तमिलनाडु: यहां होती है श्री गणेश की नरमुखी प्रतिमा की पूजा

    यही कारण है की इस मंदिर को तिलतर्पणपुरी भी कहा जाता है। हालांकि पितरों की शांति के लिए पूजा सामान्यतः नदी के तट पर की जाती है, लेकिन धार्मिक अनुष्ठान मंदिर के अंदर किए जाते हैं।