दुबई के इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की है अनुमति, बेहद खास है मंदिर
  • >X

    दुबई के इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की है अनुमति, बेहद खास है मंदिर

    बता दें इसी वर्ष सितंबर मास की शुरुआत में दुबई के जेबेल अली में वर्शिप विलेज में स्थित हिंदू मंदिर आगंतुकों के लिए खोला गया।
  • <>X

    दुबई के इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की है अनुमति, बेहद खास है मंदिर

    हालांकि अधिकृत रूप से इस मंदिर को पांच अक्टूबर को खोला गया। बता दें दुबई के इस हिंदू मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की अनुमति है।
  • <>X

    दुबई के इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की है अनुमति, बेहद खास है मंदिर

    गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे जबिक दूसरे आगंतुकों को 16 देव प्रतिमाओं एवं भीतरी सज्जा देखने की अनुमति होगी।
  • <>X

    दुबई के इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की है अनुमति, बेहद खास है मंदिर

    प्राप्त खबरों के अनुसार एक सितंबर को मंदिर प्रबंधन द्वारा अपनी वेबसाइट के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित प्रवेश का समय बुक कराने वाली प्रणाली सक्रिय किए जाने के साथ ही आगंतुकों को यहां आने की अनुमति दी गई।
  • <>X

    दुबई के इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की है अनुमति, बेहद खास है मंदिर

    जिसके परिणाम स्वरूप पहले ही दिन से मंदिर में बड़ी संख्या में लोग आने लगे। खास तौर से सप्ताहांत के दिन लोगों की भीड़ उमड़ती है।
  • <>X

    दुबई के इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की है अनुमति, बेहद खास है मंदिर

    भीड़ प्रबंधन के लिए क्यूआर कोड से प्रवेश नियंत्रित रखने और शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें मंदिर सुबह 6:30 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहता है।
  • <X

    दुबई के इस मंदिर में सभी धर्मों के लोगों को आने की है अनुमति, बेहद खास है मंदिर

    सबसे खास बात तो है कि अक्टूबर के अंत तक सप्ताहांत के दिन खाली नहीं रहे। अक्टूबर के अंत तक बुकिग प्रणाली काम करती रही। जिसके बाद लोग मंदिर खुले रहने के दौरान आने के लिए स्वतंत्र हुए।