धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन होंगे चारधाम के दर्शन
  • >X

    धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन होंगे चारधाम के दर्शन

    कोरोना के खुद का बचाव करना अभी की स्थिति में हर किसी के लिए अहम है मगर इस दौरान अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करना भी उतना ही ज़रूरी है। इसी बात को मद्देनज़र देश में स्थित कई धार्मिक तीर्थस्थलों के कपाट खोल दिए गए हैं।
  • <>X

    धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन होंगे चारधाम के दर्शन

    इनमें सबसे पहले नाम आता है भारत में स्थित हिंदू धर्म के चारधाम, जिनके कपाट खुल चुके हैं, मगर कोरोना के कारण विवशता इतनी बढ़ गई है कि कपाट तो खुल चुके हैं मगर फिलहार यहां जाने की अनुमति किसी को नहीं है।
  • <>X

    धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन होंगे चारधाम के दर्शन

    यही वो कारण है कि हर कोई हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले सभी लोग निराश है। मगर आपको बता दें इसमें निराशा वाली कोई बात है ही नहीं,
  • <>X

    धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन होंगे चारधाम के दर्शन

    जी हां, क्योंकि हम आपको अपनी वेबसाइट की मदद से आपको एक ऐसी खबर बताने वाले हैं जिसे सुनकर यकीनन आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।
  • <>X

    धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन होंगे चारधाम के दर्शन

    जी हां, खबरों की मानें तो दरअसल प्रदेश सरकार इन मंदिरों के ऑन लाइन दर्शन की व्यवस्था शुरू करने जा रही है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को सौंप दी है।
  • <>X

    धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन होंगे चारधाम के दर्शन

    उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर की बेवसाइट को नए कलेवर में लॉन्च करने के लिए कहा है। नई वेबसाइट पर उत्तराखंड के चारों धामों के गर्भगृह के अतिरिक्त बाहरी हिस्सों के लाइव दर्शन किए जा सकेंगे।
  • <X

    धार्मिक यात्रा शुरू होने से पहले ऑनलाइन होंगे चारधाम के दर्शन

    ऑन लाइन पूजा बुकिंग और दान देने की सुविधा भी वेबसाइट पर रहेगी। बद्रीनाथ-केदारनाथ के साथ ही गंगोत्री-यमुनोत्री, पंच बद्री-पंच केदार, पंच-प्रयाग और आसपास के 51 मंदिरों से जुड़ी मान्यताएं, कथाएं और परंपराएं, यहां का नक्शा, धर्मशालाओं की जानकारी भी साइट पर उपलब्ध रहेगी।