पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य
  • >X

    पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य

    आज शुक्रवार, 13 दिसंबर से पौष का महीना शुरु हो रहा है। एक महीने तक ठंड का कहर बरसेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार ये दसवां महीना है। पौष मास की पूर्णिमा पर चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में वास करता है इसलिए इस महीने को पौष का महीना कहा जाता है।
  • <>X

    पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य

    धार्मिक शास्त्रों की मानें तो एक महीने तक अच्छी सेहत, सम्मान और वैभव की प्राप्ति के लिए सूर्य देव की पूजा करने का विधान है। धन संबंधित समस्या का हल करने के लिए करें ये उपाय-
  • <>X

    पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य

    सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें, लाल रंग के वस्त्र पहनें। भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य दें। सूर्य देव की किरणों में बैठकर रुद्राक्ष की माला से कम से कम एक माला सूर्य मंत्र का जाप करें।
  • <>X

    पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य

    सरकारी नौकरी के लिए करें ये उपाय- सुबह सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और गुड़ मिलाकर अर्घ्य दें। फिर वहीं खड़े होकर तीन बार परिक्रमा करें।
  • <>X

    पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य

    1 महीने तक रविवार का व्रत रखें और तांबे के बर्तन, गुड़ और लाल वस्त्र का दान करें। सुबह उठकर और रात को सोते समय माता-पिता और घर के बड़ों का चरण स्पर्श करें। लाल चंदन की माला से सूर्य गायत्री मंत्र का सूर्य की किरणों में बैठकर जाप करें।
  • <>X

    पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य

    पौष की महिमा- कहते हैं यदि एक महीने तक कुछ नियमों को फॉलो किया जाए तो व्यक्ति सारा साल स्‍वस्‍थ और संपन्‍न जीवन जीता है- स्वस्थ तन और मन के लिए सूर्योदय से पहले बिस्तर छोड़ दें।
  • <>X

    पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य

    उगते हुए सूर्य का दर्शन करें और अर्घ्य दें। सूर्य नारायण को तिल और चावल की खिचड़ी का भोग लगाकर बांट दें और अंत में स्वयं भी खाएं। नमक का सेवन न करें। चीनी के स्थान पर गुड़ खाएं।
  • <X

    पौष मास का हुआ आरंभ, ये उपाय बदलेंगे आपका भाग्य

    मेवे, अजवायन, लौंग और अदरक का इस्‍तेमाल अधिक करें। बासी खाना न खाएं। सारे घर में कपूर का धुआ दें। लाल रंग के कपड़े पहनें।