प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा
  • >X

    प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा

    बता दें ये मंदिर उत्तरप्रदेश में स्थित है जहां पर खंडित मूर्तियों की 900 साल से पूजा की जा रही है।
  • <>X

    प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा

    राजधानी से 170 किमी दूर प्रतापगढ़ के गोंडे गांव में बने अष्टभुजा धाम मंदिर की मूर्तियों के सिर औरंगजेब ने कटवा दिए थे।
  • <>X

    प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा

    शीर्ष खंडित ये मूर्तियां आज भी उसी स्थिति में इस मंदिर में संरक्षित की गई हैं। इस मंदिर से जुड़ी कई ऐसी ख़ास बातें जो शायद आजतक किसी को न पता होगी।
  • <>X

    प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा

    पुरातत्व सर्वे ऑफ इंडिया के रिकॉर्ड्स की मानें तो मुगल शासक औरंगजेब ने 1699 ई. में हिन्दू मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था। उस समय इस मंदिर को बचाने के लिए यहां के पुजारी ने इसका मुख्य द्वार मस्जिद के आकार में बनवा दिया था।
  • <>X

    प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा

    जिससे भ्रम पैदा हो और ये मंदिर टूटने से बच जाए और शायद ऐसा होने भी वाला था। क्योंकि मस्जिद का दरवाज़ा देखकर सभी सेनापति वहां से निकल गए थे।
  • <>X

    प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा

    लेकिन एक सेनापति की नज़र मंदिर में टंगे घंटे पर पड़ गई। और उसे शक हो गया, फिर उसने अपने सैनिकों को मंदिर के अंदर जाने के लिए कहा और यहां स्थापित सभी मूर्तियों के सिर काट दिए गए।
  • <X

    प्रतापगढ़ के इस मंदिर में 900 सालों से हो रही है खंडित प्रतिमा की पूजा

    आज भी इस मंदिर की मूर्तियां वैसी ही अवस्था में देखने को मिलती हैं।