प्रयागराज: पान की गिलौरियों में उतरा क्रिकेट का रंग, देखें तस्वीरें
  • >X

    प्रयागराज: पान की गिलौरियों में उतरा क्रिकेट का रंग, देखें तस्वीरें

    क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच खत्‍म होने के बाद सेमीफाइनल का पहला मुकाबला भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आज खेला जाना है। हर कोई क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ है। वहीं संगम नगरी प्रयागराज में क्रिकेट का रंग पान की गिलौरियां में उतर आया है।
  • <>X

    प्रयागराज: पान की गिलौरियों में उतरा क्रिकेट का रंग, देखें तस्वीरें

    प्रयागराज में टीम इंडिया के एक फैन ने भारतीय टीम के क्रिकेटरों के खेल के मिजाज के अनुसार अपनी दुकान में पान की गिलौरियां तैयार की है। 11 भारतीय खिलाड़ियों के नाम से बनाई गई यह पान की गिलौरियां क्रिकेट के चाहने वालों के बीच धूम मचा रही हैं।
  • <>X

    प्रयागराज: पान की गिलौरियों में उतरा क्रिकेट का रंग, देखें तस्वीरें

    बता दें कि, पान की कुल 11 मुख्य किस्में पाई जाती हैं और इसी के मुताबिक गिलौरियां तैयार की गई है। इनमें माही-मगही, रोहित-ककेरी, विराट-कलकतिया, राहुल-सोफिया, हार्दिक-दामरू, बुमराह-देशी, शमी- गंजामी और भुवनेश्वर-जगन्नाथी शामिल है।
  • <>X

    प्रयागराज: पान की गिलौरियों में उतरा क्रिकेट का रंग, देखें तस्वीरें

    टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पोजीशन के अनुसार दुकान मालिक ने पान की गिलौरियों के दाम भी निर्धारित किए हैं। गिलौरियां की इस रेट लिस्ट में विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं। यानी की रोहित ककेरी पान सबसे महगा है, जबकि विराट कलकतिया की गिलौरी दूसरे स्थान पर है।
  • <X

    प्रयागराज: पान की गिलौरियों में उतरा क्रिकेट का रंग, देखें तस्वीरें

    पान की दुकान के मालिक मनीष चौरसिया क्रिकेट के दीवाने हैं। उनकी यही दीवानगी उनके पान की गिलौरियां में भी शामिल हो गई है। क्रिकेट रंग में रंगी इन पान की गिलौरियों को खाने के लिए भीड़ जुट रही है। लोग अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी के स्वाद वाली गिलौरी खाकर आनंद उठा रहे हैं।